
(Image Credit- Instagram)
जब भी Yuvraj Singh का नाम फैन्स सुनते हैं, तो उनको टी20 वर्ल्ड कप और वनडे वर्ल्ड कप 2011 याद आ जाता है। जहां टीम इंडिया को ये दोनों मेगा टूर्नामेंट जीताने में युवी का बहुत बड़ा हाथ था, ऐसे में वो भारतीय क्रिकेट के एक अनमोल सितारे हैं और इस बीच युवराज को लेकर एक ऐसा ऐलान किया गया है जो उनके फैन्स का दिन बना देगा।
कैंसर में भी खेल रहे थे Yuvraj Singh वर्ल्ड कप
2011 का वनडे वर्ल्ड कप टीम इंडिया ने अपने नाम किया था, साथ ही Yuvraj Singh इस वर्ल्ड कप में प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट रहे थे। वहीं पूरी टूर्नामेंट के दौरान सिक्सर किंग कैंसर से जूझ रहे थे, उन्होंने खून की उल्टियां भी की थी। लेकिन उसके बाद वो भी लगातार वर्ल्ड कप खेल रहे थे और आखिरी में उन्होंने टीम को खिताब भी जीताया था।
Yuvraj Singh का सफर फिल्मी पर्दे पर दिखेगा अब जल्द ही
*हुआ बड़ा ऐलान, जल्द ही Yuvraj Singh के जीवन पर बनेगी Biopic फिल्म।
*युवी की बायोपिक को भूषण कुमार और रवि भगचांदका करने वाले हैं प्रोड्यूस।
*युवराज की दोनों के साथ तस्वीर आई सामने, कैप्शन के जरिए हुआ फिल्म का ऐलान।
*फिल्म के टाइटल और एक्टर को लेकर फिलहाल नहीं हुआ किसी तरह का कोई खुलासा ।
Yuvraj Singh की Biopic को लेकर ये खास पोस्ट किया गया शेयर
View this post on Instagram
A post shared by tseriesfilms (@tseriesfilms)
आज भी सिक्सर किंग का जलवा है बॉस
View this post on Instagram
A post shared by Aalim Hakim (@aalimhakim)
टीम इंडिया के साथ कैसा रहा युवी का सफर?
युवराज ने कई सालों तक 22 गज पर राज किया था, देश से लेकर विदेश तक इस खिलाड़ी का डंंका बजता था। बतौर ऑलराउंडर युवी ने टीम इंडिया को कई बार जीत का स्वाद चखाया था और खेल के अलावा कई बार विवादों में भी उनका नाम सामने आ जाता था। वैसे युवराज ने टीम इंडिया से अपने करियर में 40 टेस्ट मैच खेले थे, जिसमें उन्होंने 3 शतक और 11 अर्धशतक के बदौलत 1,900 रन बनाए थे। तो युवी ने 304 वनडे मैचों में 8,701 रन बनाए थे और 14 शतक के अलावा 52 अर्धशतक भी लगाए थे। दूसरी ओर 58 टी20 इंटरनेशनल में सिक्सर किंग के नाम 1,177 रन और 8 अर्धशतक थे।
वैभव सूर्यवंशी का नया धमाका, 2025 में गूगल पर सबसे ज्यादा सर्च किए जाने व्यक्तियों में टाॅप पर
IPL में अनसोल्ड होने या रिटेन न किए जाने के बाद रिटायर हुए ये 5 बड़े खिलाड़ी
AUS vs ENG 2nd Test, Day 2: ऑस्ट्रेलिया ने पहली पारी में बनाई बढ़त – स्टंप्स तक स्कोर 378/6, इंग्लैंड से 44 रन आगे
IPL 2026 Auction: आकिब नबी पर ये 3 टीमें लगा सकती हैं बड़ी बोली, हैदराबाद रेस में सबसे आगे

