
Gautam Gambhir (Image Credit- Twitter X)
बेंगलुरू टेस्ट मैच में भारतीय टीम को न्यूजीलैंड के खिलाफ 8 विकेट से हार का सामना करना पड़ा था। तो वहीं इस मैच की पहली पारी में भारत सिर्फ 46 रनों पर सिमट गई थी, लेकिन इसके बाद उसने दूसरी पारी में शानदार बल्लेबाजी की, लेकिन यह उसे हार से नहीं बचा सकी।
मुकाबले में भारतीय टीम की ओर से मैच जीतने को लेकर आक्रामक रवैया अपनाया गया था, और इस रवैये की वजह से ही भारत ने कानपुर में बारिश की वजह से तीन दिन का खेल धुलने के बाद भी, बांग्लादेश के खिलाफ जीत हासिल की थी।
दूसरी ओर, अब इस बात को लेकर भारतीय क्रिकेट टीम के हेड कोच गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) का बड़ा बयान सामने आया है। गंभीर का कहना है कि यदि आपने कानपुर का आनंद लिया, तो बेंगलुरु में 46 ऑलआउट को भी स्वीकार करना होगा।
गौतम गंभीर ने दिया बड़ा बयान
बता दें कि न्यूजीलैंड के खिलाफ पुणे में होने वाले दूसरे टेस्ट मैच से पहले आयोजित प्रेस काॅन्फ्रेंस में गंभीर ने कहा- इसीलिए हम क्रिकेट को बड़े लेवल का खेल कहते हैं। यदि आप उस प्रदर्शन का आनंद लेते हैं, जैसे हमने कानपुर में किया था, तो आपको उन दिनों को भी स्वीकार करना होगा जैसे हमने बेंगलुरु में प्रदर्शन किया। लेकिन अच्छी बात यह थी कि 46 रन पर आउट होने के बाद भी, हम टेस्ट मैच जीतना चाह रहे थे। यह महत्वपूर्ण था और हम इसी तरह की क्रिकेट खेलना चाहते हैं।
गंभीर ने आगे कहा- मैंने पहले कहा था कि हमारा पहला विकल्प हमेशा जीतना होता है और दूसरा विकल्प ड्रॉ होता है। हमारी दूसरी पारी की बल्लेबाजी को देखें, तो हमारा ढाई दिन खेलने का इरादा नहीं था।
हम सोच रहे थे कि हम गेम कैसे जीत सकते हैं। यदि आप मुझसे पूछें, तो हम शायद मैच जीतने से 100 रन ही दूर थे। इसलिए, मुझे नहीं लगता कि कई टीमें 46 रन पर आउट होने के बाद, इस तरह सोचेंगी। लेकिन हम आगे चलकर यही क्वालिटी क्रिकेट खेलना चाहते हैं।
‘भारत हमारा दूसरा घर है’ टी20 वर्ल्ड कप 2026 से पहले गुलबदीन नायब का बड़ा बयान
BBL 2025-26: 14 दिसंबर से शुरू हो रहा है बिग बैश लीग का 15वां सीजन, जानें कब और कहां देखें भारत में मैच?
2025 गूगल सर्च में छाने और विराट कोहली को पीछे छोड़ने पर वैभव सूर्यवंशी का पहला रिएक्शन आया सामने
IPL 2026 Auction: आईपीएल मिनी ऑक्शन में दीपक हुड्डा को टारगेट कर सकती हैं ये 3 टीमें

