
Mohammed Shami (Pic Source-X)
भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड ने हाल ही में आगामी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के लिए टीम इंडिया की घोषणा की है। यह महत्वपूर्ण टूर्नामेंट 19 फरवरी से शुरू हो रहा है। चैंपियंस ट्रॉफी 2025 पाकिस्तान और UAE में खेला जाएगा।
बता दें कि, इस महत्वपूर्ण टूर्नामेंट में मोहम्मद शमी को भी खेलते हुए देखा जाएगा। मोहम्मद शमी वनडे वर्ल्ड कप 2023 के फाइनल के बाद टीम इंडिया में वापसी कर रहे हैं। अपनी चोट से ठीक होने के बाद मोहम्मद शमी ने घरेलू क्रिकेट में काफी अच्छा प्रदर्शन किया और इसी वजह से उनकी टीम इंडिया में वापसी हुई।
बीसीसीआई ने अपने आधिकारिक सोशल मीडिया अकाउंट पर एक वीडियो साझा की है जिसमें मोहम्मद शमी को पतंग उड़ाते हुए देखा जा सकता है और साथ ही उन्होंने अपने कमबैक के बारे में भी बात की। बीसीसीआई ने अपने आधिकारिक वेबसाइट पर एक वीडियो साझा की है जिसमें मोहम्मद शमी ने कहा है कि, ‘जब हम बच्चे होते हैं तो हमारे माता-पिता हमें चलना सिखाते हैं। इस दौरान हम गिरते भी हैं और उठते भी हैं लेकिन हमेशा चलने की कोशिश करते हैं।
अपनी इस भूख को हम कभी भी नहीं छोड़ते हैं। अगर हम सब गिरते हैं तो वापस चलने की भी कोशिश करते हैं और ऐसा ही खेल में भी होता है। जब हम चोटिल होते हैं तो अपने देश के लिए और टीम के लिए हमें कमबैक करना होता है।’
यह रही वीडियो:
After testing times & a long wait, he is back to don the blues 💙
For Mohd. Shami, it’s only “UP & UP” 👆🏻 from here on
WATCH 🎥🔽 #TeamIndia | #INDvENG | @MdShami11 | @IDFCFIRSTBank https://t.co/V03n61Yd6Y
— BCCI (@BCCI) January 22, 2025
मोहम्मद शमी ने आगे कहा कि, ‘सबसे महत्वपूर्ण बात यह होती है कि आपके मुश्किल समय में कौन आपके साथ खड़ा रहा है। मैंने पूरे साल इंतजार किया और कड़ी मेहनत की। जब आप दौड़ रहे होते हैं तब भी किसी भी खिलाड़ी के लिए यह बहुत ही मुश्किल होता है की चोट से ठीक होने के बाद वापस पूरे फोर्स के साथ आप खेलते हुए नजर आए। आप खिलाड़ी के रूप में नेशनल क्रिकेट अकादमी जाते हैं और रिहैब से ठीक होने के बाद जबरदस्त वापसी करने को देखते हैं।’
तमाम क्रिकेट फैंस भी यही चाहेंगे कि आगामी टूर्नामेंट में मोहम्मद शमी धुआंधार प्रदर्शन करें और टीम इंडिया की जीत में महत्वपूर्ण भूमिका निभाए। चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के लिए टीम इंडिया काफी मजबूत दिख रही है और मोहम्मद शमी के आने से टीम का गेंदबाजी यूनिट भी पहले से और मजबूत हो गया है।
IND vs SA 2025: रन बनाना जरूरी इरफान पठान की चेतावनी, शुभमन गिल पर बढ़ा दबाव
IPL में अगले ग्लेन मैक्सवेल बनने की क्षमता रखने वाले 3 खिलाड़ियों के बारे में जानिए यहाँ
IND vs SA 2025: शुभमन गिल के ख़राब फॉर्म के बीच सुब्रमण्यम बद्रीनाथ ने T20I उप-कप्तानी पर उठाए सवाल
IND vs SA 2025: ‘अक्षर को नंबर 3 पर भेजना उन्हें भेड़ियों के बीच फेंकने जैसा’ – डेल स्टेन ने भारत की आलोचना की

