
Mohammed Shami and Inzamam-Ul-Haq (Image Credit- Twitter X)
भारतीय क्रिकेट टीम के स्टार तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी (Mohammed Shami) ने पूर्व पाकिस्तान खिलाड़ी व कप्तान इंजमाम उल हक के उस बयान का करारा जबाव दिया है, जब उन्होंने टी20 वर्ल्ड कप 2024 के दौरान अर्शदीप सिंह पर बाॅल टेंपरिंग का आरोप लगाया था।
बता दें कि आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप में भारतीय गेंदबाज अर्शदीप सिंह 24 जून को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ मुकाबले में, काफी स्विंग गेंदबाजी करा रहे थे, तो इंजमाम ने पाकिस्तान के एक क्रिकेट टाॅक शो पर यह आरोप लगाया था। लेकिन अब एक इंटरव्यू के माध्यम से शमी ने इंजमाम को करारा जबाव दिया है।
मोहम्मद शमी ने इंजमाम उल हक को दिया करारा जबाव
बता दें कि हाल में ही शुभांकर मिश्रा के यूट्यूब चैनल पर बात करते हुए मोहम्मद शमी ने कहा- जाहिर तौर पर विश्व कप में मुझे अलग तरह की गेंद मिली, मैंने एक इंटरव्यू में यहां तक कहा था कि मैं एक दिन गेंद को काट दूंगा। दरअसल, प्लेयर ऑफ द मैच (POTM) की गेंद अभी भी मेरे पास है। एक अन्य व्यक्ति ने टिप्पणी की कि अर्शदीप गेंद को रिवर्स स्विंग कराने में कैसे कामयाब रहे हैं।
शमी ने आगे कहा- मुझे इंजमाम उल हक से केवल एक ही बात कहनी है, यदि आप ऐसा कर सकते हैं, तो आप एक जादूगर हैं, लेकिन जब दूसरे ऐसा करते हैं, तो आप इसे गेंद से छेड़छाड़ (टेंपरिंग) कहते हैं।
यह अप्रत्याशित है और जब उनके जैसे कद का कोई खिलाड़ी इस तरह की टिप्पणी करता है, तो वह यह कार्टून टिप्पणी किसी के लिए न करें। गेंद को रिवर्स स्विंग कराने के लिए किसी जादू की जरूरत नहीं है। आपको बस सही तकनीक से गेंदबाजी करने की जरूरत है।
गौरतलब है कि जब इंजमाम ने यह आरोप भारतीय गेंदबाजों पर लगाया, तो कप्तान रोहित शर्मा ने कहा था कि थोड़ा दिमाग खोलने की जरूरत है कि गेंद स्विंग कैसे होती है। तो वहीं इसके बाद इंजमाम ने कहा था हमें ना सिखाए की गेंद स्विंग कैसे होती है।
आईपीएल ऑक्शन से पहले राहुल चाहर का बड़ा बयान, कहा- ‘सीएसके मुझे सूट करेगी’
IPL 2026 Auction: कब शुरू होगा ऑक्शन, किसके पास कितना पैसा, स्ट्रीमिंग डिटेल्स और वे सभी चीजें को आपको पता होनी चाहिए
IND vs SA 2025: बची हुई साउथ अफ्रीका टी20 सीरीज से बाहर हो सकते हैं अक्षर पटेल- रिपोर्ट्स
15 दिसंबर, Evening News Headlines: आज शाम तक की सभी ताजा खबरें क्रिकेट जगत से

