

ताजा मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो पाकिस्तान की वनडे टीम की लीडरशिप में बड़ा बदलाव देखने को मिल सकता है। पीटीआई की एक रिपोर्ट के अनुसार, पाकिस्तान के मुख्य कोच माइक हेसन ने पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (पीसीबी) के अध्यक्ष मोहसिन नकवी को एक पत्र लिखकर कप्तानी और वनडे टीम से जुड़े अन्य मुद्दों पर चर्चा के लिए एक बैठक का अनुरोध किया है।
गौरलतब है कि हाल कि दिनों में पाकिस्तान का वनडे फाॅर्मेट में प्रदर्शन निराशाजनक रहा है, जिसमें चैंपियंस ट्राॅफी 2025 में पाकिस्तानी टीम का बाहर होना शामिल है। पाकिस्तान टीम के इस मेजर टूर्नामेंट में लचर प्रदर्शन के बाद, वर्तमान कप्तान मोहम्मद रिजवान की कप्तानी सवालों के घेरे में आ गई है।
पीसीबी चीफ करेंगे जल्द ही बैठक
दूसरी ओर, इस पूरे मामले को लेकर रिपोर्ट के अनुसार, नकवी ने सोमवार को चयनकर्ताओं और सलाहकारों के साथ एक बैठक बुलाने का अनुरोध किया है, जिसमें कप्तानी पर चर्चा का एक प्रमुख पहलू होगा।
रिपोर्ट में कहा गया है कि रिजवान पर कप्तानी खोने का खतरा मंडरा रहा है। पीसीबी ने एक बयान में कहा, “वनडे कप्तानी पर अभी कोई फैसला नहीं लिया गया है। अध्यक्ष मोहसिन नकवी ने चयनकर्ताओं और सलाहकारों से इस मामले पर चर्चा के लिए सोमवार को बैठक करने को कहा है।”
गौरलतब है कि रिजवान को पाकिस्तान की वनडे टीम का कप्तान अक्टूबर 2024 में बनाया गया था। अपनी कप्तानी में रिजवान ने पाकिस्तान को शुरुआत में बड़ी सफलता दिलवाई, जिसमें साउथ अफ्रीका और ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वनडे सीरीज में जीत हासिल की हैं। लेकिन इसके बाद, टीम का प्रदर्शन ग्राफ लगातार गिरता गया। और चैंपियंस ट्राॅफी में भी ग्रुप स्टेज से ही बाहर होना पड़ा।
इसके अलावा हाल में ही कैरेबियाई टीम के खिलाफ भी पाकिस्तान को 3 मैचों की वनडे सीरीज में हार का सामना करना पड़ा है। साथ ही रिजवान का कप्तानी के अलावा बतौर खिलाड़ी भी प्रदर्शन संतोषजनक नहीं रहा। साल 2025 मे खबर लिखे जाने तक खेले गए कुल 11 वनडे मैचों में रिजवान का औसत 36.10 और स्ट्राइक रेट 71 का है।
13 दिसंबर, Evening News Headlines: आज शाम तक की सभी ताजा खबरें क्रिकेट जगत से
‘2027 में भारत और इंग्लैंड का दौरा कर पाऊँ’ मिचेल स्टार्क ने अब जाकर बताई T20I से रिटायरमेंट की असली वजह
टी20 वर्ल्ड कप पोस्टर से सलमान अली आगा का नाम गायब, पीसीबी ने जताई नाराजगी!
SM Trends: 13 दिसंबर के शानदार Tweet और Video के बारे में यहां जाने, जो काफी तेजी से हो रहे हैं वायरल

