
Moeen Ali and Adil Rashid (Image Credit Twitter X)
क्रिकेट में फैब 4 का शब्द साल 2014 में न्यूजीलैंड के बल्लेबाज मार्टिन क्रोवे ने दिया था, जिसमें भारत से विराट कोहली, न्यूजीलैंड से केन विल्लियम्सन, ऑस्ट्रेलिया से स्टीव स्मिथ और इंग्लैंड से जो रूट शामिल थे। ये खिलाड़ी सालों तक अपनी विस्फोटक बल्लेबाजी के लिए जाने जाते थे और अपने देशों के लिए उम्मीदों का सहारा बने रहे।
खैर, अब इसी विषय पर इंग्लैंड के पूर्व खिलाड़ी मोईन अली और स्पिनर आदिल रशीद ने एक चर्चा के दौरान अगली पीढ़ी के फैब 4 की अपनी पसंद साझा की, जिसमें दो भारतीय बल्लेबाज शुभमन गिल और यशस्वी जायसवाल शामिल थे।
शुभमन गिल पर आदिल रशीद की टिप्पणी
बियर्ड बिफोर विकेट पर चर्चा के दौरान उन्होंने कहा- शुभमन गिल, जिस तरह से वह बल्लेबाजी करते हैं, वो इस कला को काफी आसान बना देते हैं। इंग्लैंड में इस श्रृंखला में, उनकी तकनीक बहुत बेहतर हो गई है। वह एक बेहतरीन खिलाड़ी हैं और एक शीर्ष खिलाड़ी हैं, बहुत अच्छे, बहुत ही शानदार और स्टाइलिश।
कुछ चीजें हैं जिनके लिए आप एक बल्लेबाज को देखते हैं, कुछ खास शॉट या कुछ खास चीजें जो एक बल्लेबाज करता है, वह उनमें से एक है, और बहुत कम लोग ऐसा कर सकते हैं। जिस तरह से वह अभी बल्लेबाजी कर रहे हैं, ऐसा लगता है कि वह पूरी तरह से नियंत्रण में हैं। इस बीच रशीद ने जैकब बैथल को भावी दिग्गज बताते हुए अपनी फैब 4 की श्रृंखला में शामिल लिया।
रचिन रविंद्र होंगे मेरी चौथी पसंद: मोईन अली
अली ने न्यूजीलैंड के स्टार बल्लेबाज रचिन रविंद्र को अपनी फैब 4 की लिस्ट में जगह दी। उन्होंने कहा रविंद्र ने 2023 के विश्व कप में अपने प्रदर्शन से सबको चौंका दिया था। और टेस्ट में वह अब तक 1200 से ज्यादा रन बना चुके हैं। मोईन ने रविंद्र की परिस्थितियों के अनुसार ढलने की क्षमता पर जोर देते हुए कहा कि “उनके पास हर जगह सफल होने की तकनीक और भूख है।”
‘भारत हमारा दूसरा घर है’ टी20 वर्ल्ड कप 2026 से पहले गुलबदीन नायब का बड़ा बयान
BBL 2025-26: 14 दिसंबर से शुरू हो रहा है बिग बैश लीग का 15वां सीजन, जानें कब और कहां देखें भारत में मैच?
2025 गूगल सर्च में छाने और विराट कोहली को पीछे छोड़ने पर वैभव सूर्यवंशी का पहला रिएक्शन आया सामने
IPL 2026 Auction: आईपीएल मिनी ऑक्शन में दीपक हुड्डा को टारगेट कर सकती हैं ये 3 टीमें

