
MS DHONI (Image Credit Twitter X)
भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान व फिनिशिंग मास्टर एमएस धोनी ने हाल में ही चेन्नई सुपर किंग्स के साथ, आईपीएल में अपने भविष्य को लेकर अपना पक्ष रखा है। गौरतलब है कि आईपीएल के शुरुआत से ही धोनी सीएसके टीम का एक अहम हिस्सा हैं, और उन्होंने अपनी कप्तानी में टीम को पांच बार चैंपियन भी बनाया है। तो वहीं, जब आईपीएल 2025 में कोहनी की चोट की वजह से कप्तान रुतुराज गायकवाड़ टूर्नामेंट से बाहर हुए थे, तो एक बार फिर धोनी ने टीम की कमान संभाली थी।
हालांकि, यह सीजन टीम के लिए मुश्किल साबित हुआ, जिसमें सीएसके अपने इतिहास में पहली बार अंक तालिका में सबसे नीचे रही, और वह 14 मैचों में से केवल चार में जीत हासिल कर पाई। लेकिन इस निराशाजनक प्रदर्शन के बावजूद, धोनी की हालिया टिप्पणी को उनके खेल के दिनों के बाद भी फ्रेंचाइजी के साथ उनकी निरंतर भागीदारी के संकेत के रूप में देखा जा रहा है।
एमएस धोनी ने दिया बड़ा बयान
बता दें कि हाल में ही एक निजी कार्यक्रम में धोनी ने हिंदुस्तान टाइम्स के हवाले से कहा- मैं और सीएसके, हम साथ हैं। आप जानते हैं, अगले 15-20 सालों तक भी। मुझे उम्मीद है कि उन्हें नहीं लगता कि मैं अगले 15-20 साल तक खेलूँगा! लेकिन हाँ, मैं टीम के साथ बना रहूंगा।
धोनी ने आगे कहा- ये एक या दो साल की बात नहीं है। मैं हमेशा पीली जर्सी में ही खेलूँगा। आपको पता है कि मैं कुछ समय बाद खेलूँगा या नहीं, लेकिन हाँ, आप यह खुद जानते हैं।
धोनी ने आईपीएल के पिछले कुछ सीजन में टीम के गिरते प्रदर्शन को लेकर कहा- हाँ, पिछले कुछ साल हमारे लिए अच्छे नहीं रहे हैं। हम उम्मीद के मुताबिक प्रदर्शन नहीं कर पाए हैं। लेकिन जरूरी यह है कि आप सीख लें। हाँ, आपका सीजन खराब रहा। लेकिन क्या गलती हुई? और यही सवाल पिछले साल भी हमारे सामने था।
Ashes 2025-26: आखिर किस वजह से स्टीव स्मिथ हुए तीसरे टेस्ट से बाहर, जानने के लिए पढ़ें
AUS vs ENG 3rd Test, Day 1: स्टंप्स तक ऑस्ट्रेलिया का स्कोर 326/8, एलेक्स कैरी ने जड़ा शानदार शतक
‘धोनी के मार्गदर्शन और भरोसे के लिए हमेशा आभारी’ – CSK छोड़ KKR में शामिल होने के बाद पथिराना का भावुक संदेश
IPL 2026 मिनी ऑक्शन: टॉप 5 सबसे महंगे खिलाड़ी, कैमरन ग्रीन 25.20 करोड़ के साथ सबसे आगे

