
ENG vs WI (Image Credit- Twitter X)
इंग्लैंड और वेस्टइंडीज के बीच इस समय तीन मैचों की टेस्ट सीरीज जारी है। तो वहीं इस सीरीज का दूसरा मैच नाॅटिंघम के ट्रेंट ब्रिज मैदान में खेला गया, इस मैच में मेजबान टीम को जीत दिलाने में 20 वर्षीय युवा खिलाड़ी शोएब बशीर ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।
मुकाबले में कैरेबियाई टीम के खिलाफ उन्होंने दूसरी पारी में पांच विकेट हासिल किए, तो उसके अलावा पहली पारी में 2 विकेट हासिल किए। मैच में उन्होंने कुल 7 विकेट अपने नाम किए और टीम की जीत में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। दूसरी ओर, इस जीत के बाद टीम के युवा स्पिन गेंदबाज शोएब बशीर का बड़ा बयान सामने आया है।
शोएब बशीर (Shoaib Bashir) का बड़ा बयान आया सामने
बता दें कि नाॅटिंघम टेस्ट मैच के बाद शोएब बशीर ने ईएसपीएन क्रिकइंफो के हवाले से कहा- देखिए, मेरे लिए यह हमेशा सीखने का दौर है। मुझे अभी तक जो कुछ भी मिला है, उसके लिए मैं आभारी हूं। मुझे बस कड़ी मेहनत करते जाना है, और खुद में सुधार कर रहा हूं।
जाहिर है कि भारत में हालात अलग हैं, लेकिन यहां (इंग्लैंड) आपको गेंदबाजी करने के लिए ज्यादा समय नहीं मिलता है। बस में अपने इस प्रदर्शन को निरंतर करने की कोशिश कर रहा हूं। मैंने पहली पारी में जिस तरह की गेंदबाजी की थी, उससे मैं खुश नहीं था।
बशीर ने आगे कहा- मैं हमेशा जमीन से जुड़ा रहूंगा, विनम्र रहूंगा। मुझे याद है जब मैंने शुरुआत की थी तो चीजें मेरे लिए काफी कठिन थीं और बड़े होते हुए क्रिकेट सबसे आसान काम नहीं था। तो हाँ, मैं इंग्लैंड की शर्ट में बिताए हर पल का आनंद लेने की कोशिश कर रहा हूं।
दूसरी ओर, आपको इस टेस्ट सीरीज के बारे में बताएं तो दूसरे टेस्ट मैच को अपने नाम करने के बाद इंग्लैंड ने तीन मैचों की टेस्ट सीरीज में 2-0 से बढ़त बना ली है। तो वहीं अब 26 जुलाई से दोनों टीमों के बीच तीसरा टेस्ट मैच बर्मिंघम में खेला जाएगा।
IND vs SA 2025: रन बनाना जरूरी इरफान पठान की चेतावनी, शुभमन गिल पर बढ़ा दबाव
IPL में अगले ग्लेन मैक्सवेल बनने की क्षमता रखने वाले 3 खिलाड़ियों के बारे में जानिए यहाँ
IND vs SA 2025: शुभमन गिल के ख़राब फॉर्म के बीच सुब्रमण्यम बद्रीनाथ ने T20I उप-कप्तानी पर उठाए सवाल
IND vs SA 2025: ‘अक्षर को नंबर 3 पर भेजना उन्हें भेड़ियों के बीच फेंकने जैसा’ – डेल स्टेन ने भारत की आलोचना की

