
(Image Credit- Twitter X)
साल 2023 में अपनी शुरुआत से ही SA20 बहुत सारे क्रिकेट फैंस को आकर्षित करने में सफल रही है। तो वहीं इस टूर्नामेंट की सभी 6 टीमों का मालिकाना हक भी आईपीएल फ्रेंचाइजियों के पास ही है। SA2 लीग ने क्वालिटी और मनोरंजन के मुकाबले में कुछ-कुछ आईपीएल की तरह ही सफलता हासिल की है।
टूर्नामेंट का आगामी सीजन 9 जनवरी 2025 से शुरू होने वाला है। तो वहीं इस टी20 लीग के शुरू होने से पहले पूर्व भारतीय क्रिकेटर दिनेश कार्तिक जिन्होंने इस साल इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास की घोषणा की थी, को लेकर काफी चर्चा देखने को मिल रही है। बता दें कि वह आगामी टूर्नामेंट में पार्ल राॅयल्स के लिए खेलते हुए नजर आने वाले हैं, और वह इस टूर्नामेंट में भाग लेने वाले पहले भारतीय खिलाड़ी बनने के लिए तैयार हैं।
दूसरी ओर, SA20 के ब्रांड एंबेसडर और पूर्व अफ्रीकी तेज गेंदबाज एलन डोनाल्ड (Allan Donald) ना सिर्फ कार्तिक के टूर्नामेंट में हिस्सा लेने पर खुशी व्यक्त की है, बल्कि विराट कोहली और जसप्रीत बुमराह जैसे खिलाड़ियों को भी टूर्नामेंट में खेलते हुए देखना चाहते हैं।
Allan Donald ने दिया बड़ा बयान
बता दें कि SA20 के आगामी सीजन के शुरू होने से पहले, एलन डोनाल्ड ने स्टार स्पोर्ट्स के हवाले से कार्तिक को लेकर कहा- जब मैंने उसे टूर्नामेंट में आते हुए देखा, तो मुझे लगता है कि यह अद्भुत है। वह एक शानदार भारतीय टैलेंट है, जो एक बुद्धिमान क्रिकेटर है। कमेंट्री के दौरान मुझे उसे सुनना पसंद है। एक ऐसा खिलाड़ी को जो अनुभवी होने के साथ भारतीय और आईपीएल का अनुभव रखता है, उसे खेलते हुए देखना अद्भुत होगा।
डोनाल्ड ने आगे कहा- अगर मैं टूर्नामेंट में और भारतीय खिलाड़ियों को खिलाने को लेकर बात करूं, तो मैं उन खिलाड़ियों को कहां से लाना शुरू करूं? अगर यह बल्लेबाज होता तो मैं विराट कोहली हूं, और गेंदबाज तो जसप्रीत बुमराह। दोनों का टूर्नामेंट से जुड़ना इसे एक अलग लेवल ले जाएगा, और सोचिए यह टूर्नामेंट कितना बड़ा हो सकता है।
आखिर क्यों लिया IPL से संन्यास, आंद्रे रसेल ने खुद तोड़ी चुप्पी
IPL 2026 Auction: इन 5 ऑल-राउंडर्स पर बरसेगा जमकर पैसा, करोड़ों तक जा सकती है बोलियां
Ashes 2025-26: क्या मार्नस लाबुशेन ने पकड़ लिया है एशेज इतिहास का सर्वश्रेष्ठ कैच, देखें वायरल वीडियो
Ashes 2025-26: वसीम अकरम का टेस्ट रिकॉर्ड तोड़ने के बाद भी स्टार्क ने उन्हें बताया ‘सर्वश्रेष्ठ बाएं हाथ का तेज गेंदबाज’

