
Monty Panesar and Virat Kohli (Image Credit- Twitter X)
भारतीय क्रिकेट टीम इस समय शुभमन गिल की अगुवाई में इंग्लैंड के खिलाफ पांच मैचों की टेस्ट सीरीज खेलने के लिए एकदम तैयार है। यह दिग्गज विराट कोहली और रोहित शर्मा के टेस्ट रिटायरमेंट के बाद, टीम इंडिया की पहली टेस्ट सीरीज होगी।
तो वहीं, इस सीरीज के दौरान भारतीय टीम को अनुभवी आर अश्विन की सेवाएं भी नहीं मिलेंगी, क्योंकि उन्होंने पिछले साल भारत के ऑस्ट्रेलिया दौरे के दौरान, बीच में ही संन्यास की घोषणा कर दी थी।
हालांकि, इस बीच युवा भारतीय टीम को लेकर इंग्लैंड क्रिकेट टीम के पूर्व स्पिनर मोंटी पनेसर ने बड़ा बयान दिया है। पनेसर का कहना है कि युवा भारतीय टीम विराट कोहली की विरासत को आगे बढ़ाए। गौरतलब है कि कोहली मैदान पर अपनी आक्रामकता के साथ-साथ बल्लेबाजी में भी विरोधी टीम के ऊपर हावी होकर टेस्ट क्रिकेट खेलते थे।
मोंटी पनेसर ने दिया बड़ा बयान
बता दें भारत का इंग्लैंड दौरा शुरू होने से पहले मोंटी पनेसर ने इनसाउड स्पोर्ट्स के हवाले से कहा- एक चीज जो मैं चाहता हूं, जो यह भारतीय टीम करे कि वह विराट कोहली की विरासत को आगे बढ़ाए, जिस तरह से उन्होंने टेस्ट क्रिकेट खेला। मैं युवा भारतीय टीम को उसी तरह खेलते हुए देखना चाहूंगा।
पनेसर ने आगे कहा- हां, इस समय टीम में कुछ बहुत अच्छे युवा खिलाड़ी हैं, और उनमें से एक खास बल्लेबाज सरे (साई सुदर्शन) का खिलाड़ी है। वह सरे के लिए विदेशी खिलाड़ी के तौर पर खेलता है। वह बल्लेबाजी में बहुत आक्रामक और निडर दिखता है।
वह एक ऐसा खिलाड़ी है जिसने इंग्लैंड की परिस्थितियों में अच्छा प्रदर्शन किया है, और उसने सरे के लिए भी अच्छा प्रदर्शन किया है। इसलिए, मुझे लगता है कि वह भारतीय क्रिकेट का अगला सुपरस्टार हो सकता है, और भारत के लिए इंग्लैंड टेस्ट सीरीज में वह नंबर 4 पर विराट कोहली की भूमिका निभा सकता है।
वैभव सूर्यवंशी का नया धमाका, 2025 में गूगल पर सबसे ज्यादा सर्च किए जाने व्यक्तियों में टाॅप पर
IPL में अनसोल्ड होने या रिटेन न किए जाने के बाद रिटायर हुए ये 5 बड़े खिलाड़ी
AUS vs ENG 2nd Test, Day 2: ऑस्ट्रेलिया ने पहली पारी में बनाई बढ़त – स्टंप्स तक स्कोर 378/6, इंग्लैंड से 44 रन आगे
IPL 2026 Auction: आकिब नबी पर ये 3 टीमें लगा सकती हैं बड़ी बोली, हैदराबाद रेस में सबसे आगे

