
Virat Kohli, Rohit Sharma & Gautam Gambhir (Photo Source: Getty Images)
हाल ही में समाप्त हुए बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी (2024-25) में टीम इंडिया के दिग्गज बल्लेबाज विराट कोहली और रोहित शर्मा का फॉर्म बेहद साधारण रहा था। रोहित शर्मा और विराट कोहली की फॉर्म को देखते हुए कहा जा रहा है कि अब उन्हें शायद भारत के लिए कभी टेस्ट मैच में खेलने का मौका नहीं मिलेगा। रोहित ने तो अपनी खराब फॉर्म के चलते सिडनी टेस्ट में भी खुद को बाहर कर लिया था, लेकिन विराट कोहली इस टेस्ट मैच में खेले और वह एक बार फिर फ्लॉप हुए।
भारत को अब जून में अगली टेस्ट सीरीज इंग्लैंड में खेलनी है। ऐसे में इन दोनों दिग्गजों का सिलेक्शन किस आधार पर होती है यह देखने वाली बात है। दरअसल, यह दोनों प्लेयर्स डोमेस्टिक क्रिकेट में भी हिस्सा नहीं लेते हैं, जहां परफॉर्म कर वह टीम में जगह बना सके। ऐसे में जब हेड कोच गौतम गंभीर से इस बारे में सवाल किया गया तो उन्होंने जवाब देने से इनकार कर दिया। विराट और रोहित ने कई सालों से घरेलू क्रिकेट नहीं खेला है।
Gautam Gambhir ने Virat Kohli और Rohit Sharma को लेकर दिया बड़ा बयान
सिडनी टेस्ट की हार के बाद प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान गौतम गंभीर से रोहित शर्मा और विराट कोहली के फ्यूचर को लेकर सवाल किया गया। इसका जवाब देते हुए गंभीर ने कहा कि, “मैं किसी भी खिलाड़ी के भविष्य पर टिप्पणी नहीं कर सकता। यह खिलाड़ियों पर निर्भर करता है, उनमें भूख और कमिटमेंट्स हैं। उम्मीद है कि वे भारतीय क्रिकेट को आगे ले जाने के लिए हर संभव प्रयास करेंगे।”
गंभीर ने कहा, “मैं हमेशा चाहूंगा कि सभी लोग घरेलू क्रिकेट खेलें। और सभी को घरेलू क्रिकेट खेलना चाहिए। उनमें से कोई भी उपलब्ध नहीं है और लाल गेंद क्रिकेट खेलने के लिए प्रतिबद्ध नहीं है, सभी को खेलना चाहिए। यदि आप ऐसा नहीं करते हैं, तो आपको कभी भी इच्छा अनुसार रिजल्ड नहीं मिलेंगे।”
भारत को अगले डब्ल्यूटीसी के अगले चक्र की शुरुआत इंग्लैंड के खिलाफ जून में होनी वाली टेस्ट सीरीज से करनी है। यानी करीब पांच-छह महीने तक अंतरराष्ट्रीय स्तर पर भारत को टेस्ट प्रारूप में कोई मुकाबला नहीं खेलना है।
वैभव सूर्यवंशी का नया धमाका, 2025 में गूगल पर सबसे ज्यादा सर्च किए जाने व्यक्तियों में टाॅप पर
IPL में अनसोल्ड होने या रिटेन न किए जाने के बाद रिटायर हुए ये 5 बड़े खिलाड़ी
AUS vs ENG 2nd Test, Day 2: ऑस्ट्रेलिया ने पहली पारी में बनाई बढ़त – स्टंप्स तक स्कोर 378/6, इंग्लैंड से 44 रन आगे
IPL 2026 Auction: आकिब नबी पर ये 3 टीमें लगा सकती हैं बड़ी बोली, हैदराबाद रेस में सबसे आगे

