
Rinku Singh (Image Credit- Twitter X)
भारत के साथ-साथ दुनियाभर के क्रिकेट फैंस को आगामी टी20 वर्ल्ड कप 2026 का बेसब्री से इंतजार है। बता दें कि इस बार यह टूर्नामेंट 7 फरवरी से 8 मार्च के बीच भारत और श्रीलंका की सह-मेजबानी में खेला जाएगा। सभी टीमें इस समय मल्टीनेशन टूर्नामेंट से पहले अपनी तैयारियों को अंतिम रूप देती हुई नजर आ रही हैं।
दूसरी ओर, आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप से पहले टीम इंडिया के मिडिल ऑर्डर बल्लेबाज रिंकू सिंह का बड़ा बयान सामने आया है। रिंकू ने कहा है कि वह टीम के लिए बस एक फिनिशर के तौर पर नहीं खेलना चाहते हैं, और मौका मिलने पर किसी भी नंबर पर बल्लेबाजी करने के लिए तैयार हैं।
गौरतलब है कि रिंकू को साउथ अफ्रीका के खिलाफ घरेलू टी20 सीरीज में नजरअंदाज किए जाने के बाद, न्यूजीलैंड टी20 सीरीज के साथ-साथ टी20 वर्ल्ड कप के लिए भारतीय टीम में जगह मिली है।
टी20 क्रिकेट में ज्यादातर रिंकू भारत के लिए नंबर 6 पर खेलते हुए नजर आते हैं। टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट में रिंकू का नंबर 4 पर औसत 49, नंबर 6 पर औसत 40.86 का है। तो वहीं, आईपीएल में रिंकू नंबर 5 पर खेलते हुए 45.22 की औसत व 145.36 का स्ट्राइक रेट हासिल करने में कामयाब रहे हैं।
रिंकू सिंह ने दिया बड़ा बयान
आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप से पहले रिंकू ने टाइम्स ऑफ इंडिया के हवाले से कहा- “जिस पोजीशन पर मैं आमतौर पर बल्लेबाजी करता हूं, लोग मुझे ‘फिनिशर’ के रूप में देखते हैं, लेकिन मुझे नहीं लगता कि मैं सिर्फ यही भूमिका निभा सकता हूं। मैं कहीं भी बल्लेबाजी कर सकता हूं। मैंने घरेलू क्रिकेट और भारत के लिए पावरप्ले में बल्लेबाजी की है। मैंने अपने तीनों अर्धशतक पावरप्ले में ही बनाए हैं।”
आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप 2026 के लिए भारतीय टीम
सूर्यकुमार यादव ( कप्तान), अक्षर पटेल (उपकप्तान), अभिषेक शर्मा, ईशान किशन (विकेटकीपर), संजू सैमसन (विकेटकीपर), तिलक वर्मा, हार्दिक पांड्या, शिवम दुबे, रिंकू सिंह, जसप्रीत बुमराह, हर्षित राणा, अर्शदीप सिंह, कुलदीप यादव, वरुण चक्रवर्ती, वॉशिंगटन सुंदर
IND vs NZ 2026, 4th T20I: भारत ने पहले फील्डिंग करने का फैसला किया है, ईशान किशन की जगह अर्शदीप सिंह टीम में आए हैं
IND vs NZ: जानें न्यूजीलैंड के खिलाफ चौथा टी20 मैच क्यों नहीं खेल रहे हैं ईशान किशन?
Moeen Ali ने लिया यू-टर्न! रिटायरमेंट वापस लेकर यॉर्कशायर से किया काउंटी अनुबंध, हंड्रेड में भी खेलेंगे
SM Trends: 28 जनवरी के शानदार Tweet और Video के बारे में यहां जाने, जो काफी तेजी से हो रहे हैं वायरल

