

इंग्लैंड में हो रहे एंडरसन-तेंदुलकर ट्रॉफी के तीसरे टेस्ट के दौरान भारत की क्रिकेट टीम के अनुभवी बल्लेबाज अंजिक्य रहाणे ने टेस्ट क्रिकेट को लेकर अपनी इच्छा जताई। उन्होंने कहा कि, यहां आकर अच्छा लग रहा है, मैं अब भी टेस्ट क्रिकेट खेलना चाहता हूं। मैं टेस्ट क्रिकेट खेलने के लिए बहुत जुनूनी हूं, और इस समय अपने क्रिकेट का लुत्फ उठा रहा हूं।
लॉर्ड्स के मैदान में हो रहे तीसरे टेस्ट के दौरान रहाणे ने अपने क्रिकेट करियर पर बात की। अंजिक्य के अनुसार, उनके अंदर अभी क्रिकेट बाकी है, और वह फिर से टेस्ट क्रिकेट जर्सी पहनने की उम्मीद रखते हैं। भारत ने अपनी पहली पारी में नितीश कुमार रेड्डी और रविंद्र जडेजा के बीच हुई साझेदारी के जरिए लंच के बाद तीसरे दिन रनों के अंतर को 100 रनों से कम कर दिया था।
अंजिक्य रहाणे ने साल 2023 में भारत के लिए आखरी बार टेस्ट क्रिकेट जर्सी पहनी थी। हालांकि, वह लगभग एक दशक से भारत के लिए सीमित ओवरों की टीम का हिस्सा नहीं रहे हैं। बावजूद इसके अनुभवी बल्लेबाज ने टेस्ट क्रिकेट में वापसी को लेकर अपनी इच्छा जताई।
घरेलू क्रिकेट की है पूरी तैयारी
रहाणे ने स्काई स्पोर्ट्स क्रिकेट से बातचीत करते हुए कहा, “यहां आकर अच्छा लग रहा है। मैं अभी टेस्ट क्रिकेट खेलना चाहता हूं। मैं टेस्ट क्रिकेट खेलने की चाहत रखता हूं, और इस समय अपने घरेलू क्रिकेट का लुत्फ उठा रहा हूं। मैं कुछ दिनों के लिए यहां हूं और फिट रहने के लिए अपने ट्रेनिंग के कपड़े भी साथ लाया हूं। हमारा घरेलू सीजन शुरू होने वाला है, तो तैयारी की शुरुआत हो चुकी है।”
अंजिक्य ने आगे कहा, “मैं फिर से भारतीय सेटअप में वापस आना चाहूंगा। मेरे अंदर क्रिकेट खेलने के लिए अभी भी लगन, जुनून और भूख बाकी है। मैं फिटनेस के साथ पूरी तरह तैयार हूं। मैं एक-एक मैच पर ध्यान देना चाहता हूं। फिलहाल मेरा ध्यान आईपीएल पर है और फिर देखते हैं, भविष्य में क्या होता है।”
“I still want to play Test cricket!” 👀
Ajinkya Rahane joins Athers & Nas at Lord’s… and the 37-year-old still has a desire to play in white for India 💙 pic.twitter.com/gZGZr32chl
— Sky Sports Cricket (@SkyCricket) July 12, 2025
पंजाब किंग्स बनी दुनिया की सबसे ज्यादा सर्च की जाने वाली IPL टीम, आरसीबी को छोड़ा पीछे
IPL’s Clutch Players: टॉप 5 खिलाड़ी जिन्होंने दबाव में किया शानदार प्रदर्शन
आईसीसी ने पाकिस्तानी क्रिकेटर फखर जमां पर ठोका जुर्माना, पढ़ें बड़ी खबर
वैभव सूर्यवंशी का नया धमाका, 2025 में गूगल पर सबसे ज्यादा सर्च किए जाने व्यक्तियों में टाॅप पर

