
Hardik Pandya (Image Credit- Instagram)
हार्दिक पांड्या का प्रदर्शन इंडियन प्रीमियर लीग 2024 में काफी खराब रहा था। हालांकि अनुभवी ऑलराउंडर ने भारतीय टीम की ओर से आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप 2024 में काफी अच्छा प्रदर्शन किया और अपनी टीम की जीत में अहम भूमिका निभाई। तमाम लोगों ने इस महत्वपूर्ण टूर्नामेंट में हार्दिक पांड्या की जमकर की।
बता दें, हार्दिक पांड्या को आईपीएल 2024 में मुंबई इंडियंस टीम का कप्तान नियुक्त किया गया था और तब उनकी जमकर आलोचना हुई थी। जब भी आईपीएल 2024 में हार्दिक पांड्या मुंबई इंडियंस की कप्तानी के लिए मैदान पर आते थे तब तमाम लोग उन्हें Boo करते थे। आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप 2024 में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ फाइनल मैच में हार्दिक पांड्या ने महत्वपूर्ण समय पर हेनरिक क्लासेन का विकेट अपने नाम किया। यही नहीं उन्होंने अंतिम ओवर में 16 रन डिफेंड भी किया और साथ ही डेविड मिलर का विकेट भी अपने नाम किया।
हार्दिक पांड्या की आलोचना करने वाले लोगों को अब अंबाती रायडू ने खुली चुनौती दी है। अंबाती रायडू ने यह कहा है कि अब मैं सबको यह चुनौती देता हूं कि वो हार्दिक के लिए Boo करें।
इंडिया टुडे के मुताबिक स्टार स्पोर्ट्स पर अंबाती रायडू ने कहा कि, ‘हार्दिक पांड्या ने फाइनल मैच में काफी अच्छी गेंदबाजी की थी और उनका प्रदर्शन उनके मानसिक स्ट्रैंथ को दर्शाता है। मैं अब सबको चुनौती देता हूं कि वो हार्दिक को Boo करके दिखाए। हार्दिक ने सभी आलोचकों की बोलती बंद कर दी है।’
अंबाती रायडू ने हार्दिक पांड्या की जमकर प्रशंसा की
अंबाती रायडू ने आगे कहा कि, ‘हार्दिक काफी अच्छे इंसान है और मैं भी उनके साथ खेल चुका हूं। कुछ महीनों पहले लोग उनकी आलोचना कर रहे थे लेकिन टी20 वर्ल्ड कप 2024 में तमाम लोगों को उनका समर्थन करते हुए देखा गया। उन्होंने यह सब को बता दिया है कि वो वर्ल्ड चैंपियन है।’
हार्दिक पांड्या ने गेंदबाजी के साथ-साथ बल्लेबाजी से भी इस महत्वपूर्ण टूर्नामेंट में काफी अच्छा प्रदर्शन किया था। सभी लोग अनुभवी ऑलराउंडर के प्रदर्शन से काफी खुश है।
AUS vs ENG 2nd Test, Day 2: ऑस्ट्रेलिया ने पहली पारी में बनाई बढ़त – स्टंप्स तक स्कोर 378/6, इंग्लैंड से 44 रन आगे
IPL 2026 Auction: आकिब नबी पर ये 3 टीमें लगा सकती हैं बड़ी बोली, हैदराबाद रेस में सबसे आगे
SM Trends: 5 दिसंबर के शानदार Tweet और Video के बारे में यहां जाने, जो काफी तेजी से हो रहे हैं वायरल
IPL 2026: ‘मैं अपना मेंटल स्पेस खराब कर लूंगा’ – RR की कप्तानी की अफवाहों पर रियान पराग ने तोड़ी चुप्पी

