
Aakash Deep and Virat Kohli (Photo Source: Getty Images)
भारतीय तेज गेंदबाज आकाश दीप ने बताया कि कैसे विराट कोहली ने उन्हें अपना बैट गिफ्ट में दिया, जिससे उन्हें बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के दौरान गाबा टेस्ट बचाने में मदद मिली। आकाश दीप ने गाबा टेस्ट के दौरान ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 31 रनों की शानदार पारी खेली थी। उनकी इसी पारी के बदौलत भारत फॉलो ऑन बचाने में कामयाब रहा था। फॉलो-ऑन बचाने के बाद बारिश हुई और अंत में मुकाबला ड्रॉ रहा।
आकाश दीप को विराट कोहली से बल्ला बांग्लादेश सीरीज के दौरान मिला था। इसी बैट से उन्होंने कानपुर में तूफानी बल्लेबाजी की थी। उन्होंने हाल ही में एक इंटरव्यू में बताया कि विराट कोहली ने ही खुद उनसे पूछा था कि क्या उन्हें बैट चाहिए। तेज गेंदबाज ने बताया कि कोहली ही उनके पास आए और पूछा कि क्या उन्हें बल्ला चाहिए। आकाश दीप ने आगे बताया कि उन्होंने तुरंत जवाब दिया और स्टार बल्लेबाज से कहा कि दुनिया में कोई भी उनका बैट लेना चाहेगा।
जब Virat Kohli ने खुद Akash Deep को गिफ्ट में दिया अपना बल्ला
आकाशदीप ने कहा, “हां, वह विराट भैया का बल्ला था, MRF लोगो वाला, हर कोई जानता है। भैया (कोहली) ने खुद मुझसे पूछा ‘तुमको बैट चाहिए?’ मैंने बोला ‘हां भैया, आपका बल्ला कौन नहीं लेना चाहेगा दुनिया में?’ फिर उन्होंने मुझे गिफ्ट किया।”
आकाश दीप ने कहा कि वह आरसीबी में टीममेट होने के बावजूद कोहली से बल्ला मांगने में थोड़ा झिझक रहे थे। तेज गेंदबाज ने कहा कि वह कोहली को परेशान नहीं करना चाहते थे, खासकर मैच के समय।
उन्होंने आगे बताया, “मैं पिछले कुछ समय से भैया (कोहली) के साथ हूं। लेकिन आपके दिमाग में हमेशा यह बात रहती है कि विराट भैया जैसे कद के व्यक्ति से बल्ला मांगना सही है या नहीं। खासकर मैच के समय, जब वह ध्यान केंद्रित कर रहे होते हैं और अपने जोन में होते हैं, तो आप उन्हें परेशान नहीं करना चाहते, लेकिन भैया ने खुद ही मुझे बल्ला दे दिया।”
वैभव सूर्यवंशी का नया धमाका, 2025 में गूगल पर सबसे ज्यादा सर्च किए जाने व्यक्तियों में टाॅप पर
IPL में अनसोल्ड होने या रिटेन न किए जाने के बाद रिटायर हुए ये 5 बड़े खिलाड़ी
AUS vs ENG 2nd Test, Day 2: ऑस्ट्रेलिया ने पहली पारी में बनाई बढ़त – स्टंप्स तक स्कोर 378/6, इंग्लैंड से 44 रन आगे
IPL 2026 Auction: आकिब नबी पर ये 3 टीमें लगा सकती हैं बड़ी बोली, हैदराबाद रेस में सबसे आगे

