
Anthony Albanese And Virat Kohli (Pic Source-X)
ऑस्ट्रेलिया के प्रधानमंत्री एंथनी अल्बनीज ने हाल ही में टीम इंडिया के खिलाड़ियों के साथ मुलाकात की थी। यही नहीं उन्हें विराट कोहली के साथ भी काफी देर तक बातचीत करते हुए देखा गया। बता दें कि, टीम इंडिया इस समय ऑस्ट्रेलिया दौरे पर है, जहां उसे पांच मैचों की टेस्ट सीरीज खेलनी है।
अभी तक इन दोनों टीमों के बीच एक मैच खेला जा चुका है, जिसमें टीम इंडिया ने ऑस्ट्रेलिया को 295 रनों से हराया। दूसरा टेस्ट मैच अब 6 दिसंबर से एडिलेड में शुरू हो रहा है। हालांकि, इस मैच से पहले टीम इंडिया ने प्राइम मिनिस्टर XI के साथ एक वार्म अप मैच में भाग लिया। इस मैच के दौरान ऑस्ट्रेलियाई पीएम एंथनी अल्बनीज ने विराट कोहली के साथ मुलाकात की। यही नहीं एंथनी अल्बनीज ने इस बात का भी खुलासा किया कि उनके पर्सनल डॉक्टर विराट कोहली के बहुत बड़े फैन हैं।
एंथनी अल्बनीज ने इस बात का भी खुलासा किया कि उनके डॉक्टर को बिल्कुल भी यकीन नहीं हो रहा था कि वो विराट कोहली से मिलने जा रहे हैं। न्यूज18 के मुताबिक, ऑस्ट्रेलियाई पीएम एंथनी अल्बनीज ने कहा कि, ‘मेरे पर्सनल डॉक्टर विराट कोहली के फैन हैं। फैन शब्द भी उनके लिए बहुत ही छोटा है।
मेरे डॉक्टर को बिल्कुल भी यकीन नहीं हो रहा था कि मैं विराट कोहली से मिलने जा रहा हूं और उन्होंने मुझे कॉल किया। मैंने विराट कोहली को भी इसके बारे में बताया और भारतीय खिलाड़ी यह सुनकर काफी खुश थे।’
एडिलेड टेस्ट में भी विराट कोहली को धमाकेदार प्रदर्शन करते हुए देखा जा सकता है
पर्थ में खेले गए पहले टेस्ट मैच में टीम इंडिया की ओर से विराट कोहली ने दूसरी पारी में जबरदस्त बल्लेबाजी करते हुए टीम के लिए महत्वपूर्ण शतक जड़ा था। विराट कोहली ने पहले टेस्ट मैच में काफी अच्छी बल्लेबाजी की थी और कई फैंस का दिल जीता था।
अब इन दोनों टीमों के बीच दूसरे टेस्ट की शुरुआत 6 दिसंबर से हो रही है। विराट कोहली यही चाहेंगे कि एडिलेड टेस्ट में भी वो आक्रामक बल्लेबाजी करते हुए अपनी टीम की जीत में महत्वपूर्ण भूमिका निभा पाए। बता दें कि, यह पिंक बॉल टेस्ट होगा।
WBBL 2025: होबार्ट हरिकेन्स ने पर्थ स्काॅचर्स को हराकर जीता पहला WBBL खिताब, लिजले ली ने खेली तूफानी पारी
“हमने एक-दूसरे से कुछ वादा किया था” रोहित शर्मा ने 10वीं सालगिरह पर रितिका सजदेह के लिए किया दिल छू लेने वाला पोस्ट
IPL 2026 Auction: 2 करोड़ के बेस प्राइस वाले 5 खिलाड़ी, जो रह सकते हैं अनसोल्ड
13 दिसंबर, Evening News Headlines: आज शाम तक की सभी ताजा खबरें क्रिकेट जगत से

