
Simran Shaikh and Virat Kohli (Image Credit- Twitter X)
हाल में ही महिला प्रीमियर लीग (WPL) के तीसरे सीजन के लिए 15 दिसंबर को बेंगलुरू में ऑक्शन देखने को मिला था। इस ऑक्शन में भारत की सबसे बड़ी झुग्गी धारावी की 22 वर्षीय सिमरन शेख (Simran Shaikh) ने इतिहास रच दिया है।
बता दें कि इस ऑक्शन में सिमरन बिकने वाली सबसे महंगी खिलाड़ी बनी, जिन्हें 1.9 करोड़ की बड़ी रकम में गुजरात जायंट्स ने अपने साथ जोड़ा। दूसरी ओर, WPL में मेगा डील हासिल करने के बाद, युवा खिलाड़ी ने अपने आइडल विराट कोहली से मिलने की इच्छा व्यक्त की है।
विराट कोहली से मिलना चाहती हैं सिमरन शेख
बता दें कि हाल में ही WPL में रिकाॅर्ड कीमत में बिकने के बाद, सिमरन शेख ने इंडिया टुडे के हवाले से कहा- मेरी यात्रा अब शुरू हो गई है और मैं अपना सर्वश्रेष्ठ देना चाहती हूं। मैं कड़ी मेहनत करना चाहती हूं। मुझे एक और जर्सी चाहिए, और वो है भारत की जर्सी। मैं उस सपने को हासिल करने के लिए कड़ी मेहनत करूंगी। मुझे विराट कोहली बहुत पसंद हैं और मेरा सपना उनसे मिलना है।
सिमरन ने आगे कहा- जब मैं बचपन में गली क्रिकेट खेलती थी, तो मेरे पड़ोसी कहते थे, एक लड़की लड़कों के साथ क्यों खेल रही है? घर जाओ और काम करो। उन्होंने मेरी मां और पिता को ताना मारा, कहा कि मुझे बर्तन धोना और घर के अन्य काम करना सीखना चाहिए।
आपकी जानकारी के लिए बता दें कि सिमरन धारावी के साधारण से परिवार से ताल्लुक रखती हैं। वह अपने आठ भाई-बहनों में तीसरे नंबर पर है। हालांकि, पैसों की तंगी के बावजूद उनका परिवार, सिमरन के सपने को पूरा करने के लिए उनके साथ मजबूती से खड़ा रहा।
इसके अलावा WPL के पहले सीजन में सिमरन को यूपी वाॅरियर्स ने 10 लाख के बेस प्राइस में खरीदा था। हालांकि, उस सीजन वह खेले गए 9 मैचों में सिर्फ 29 रन ही बना पाई, इस वजह से उन्हें WPL 2024 ऑक्शन में किसी भी टीम ने नहीं खरीदा।
हालांकि, इस साल चैलेंजर ट्राॅफी में अपनी हार्ड हिटिंग की वजह से वह सुर्खियों में आई और इसी वजह से उन्हें इस बार के ऑक्शन में गुजरात जायंट्स ने रिकाॅर्ड कीमत में अपने साथ जोड़ा। देखने लायक बात होगी कि आगामी सीजन में वह टीम के लिए कैसा प्रदर्शन करने वाली हैं?
IND vs NZ: चौथे टी20 मैच में न्यूजीलैंड ने भारत के सामने जीत के लिए रखा 216 रनों का मजबूत लक्ष्य
PSL 2026: जेसन गिलेस्पी बने हैदराबाद के हेड कोच, ल्यूक रॉन्ची ने संभाला इस्लामाबाद यूनाइटेड का कमान
विराट कोहली और रोहित शर्मा की वजह से बीसीसीआई ये पाॅलिसी बदलने पर हुई मजबूर, पढ़ें बड़ी खबर
IND vs NZ 2026, 4th T20I: भारत ने पहले फील्डिंग करने का फैसला किया है, ईशान किशन की जगह अर्शदीप सिंह टीम में आए हैं

