
Irfan Pathan (Image Credit- Twitter X)
पूर्व भारतीय क्रिकेटर और जाने-माने क्रिकेट कमेंटेटर इरफान पठान (Irfan Pathan) ने अपने मेकअप आर्टिस्ट फैयाज अंसारी की मौत पर अफसोस जताया है, जिसकी हाल में ही वेस्टइंडीज में एक स्विमिंग पूल में डूबने से निधन हो गया था।
तो वहीं इसको लेकर पूर्व टी20 वर्ल्ड कप चैंपियन क्रिकेटर ने अपने आधिकारिक एक्स अकाउंट पर कुछ फोटो शेयर की है। इस पोस्ट में इरफान ने फैयाज को याद करते हुए लिखा- पिछले 6 वर्षों में फैयाज मेरे लिए परिवार बन गया था। जब भी वह मेरे पास आता, तो मेरे बच्चे उसका स्वागत करने के लिए दौड़ पड़ते। वह मुझे बड़े भाई की तरह प्यार करता था और मैं उन्हें छोटे भाई की तरह।
उसे खोने का दर्द बयां नहीं किया जा सकता। मैंने अभी तक ऐसा कुछ अनुभव नहीं किया है। उसका मुस्कुराता चेहरा और उसका लगातार कहना ‘जी भाई’ हमेशा मेरे साथ रहेगा। मुझे तुम्हारी बहुत याद आती है मेरे भाई, मेरी परछाई, फैयाज।
देखें इरफान पठान की ये सोशल मीडिया पोस्ट
In the past six years, Faiyaz became family to us. My children would run to greet him whenever he came over. He loved me like an elder brother, and I loved him like a younger one. The pain of losing him is indescribable; I’ve never experienced anything like it. His ever-smiling… pic.twitter.com/UoXQGiqGvg
— Irfan Pathan (@IrfanPathan) June 28, 2024
मुंबई में हुई थी दोनों की मुलाकात
कुछ मीडिया रिपोर्ट्स की माने तो इरफान पठान के मेकअप आर्टिस्ट जिसका नाम फैयाज अंसारी था, वह मूल रूप से यूपी के बिजनौर जिले की नगीना तहसील के मोहल्ला काजी का रहने वाला था। वह पिछले कुछ वर्षों से मुंबई में एक मेकअप आर्टिस्ट के तौर पर काम कर रहा था, और यहां उसका एक सैलून भी था।
इसी सैलून पर फैयाज की मुलाकात इरफान से हुई और फिर उन्होंने फैयाज को अपना मेकअप आर्टिस्ट बना लिया। तो वहीं कुछ मौकों पर फैयाज इरफान के साथ विदेश भी जाने लगे। इस समय फैयाज इरफान के साथ वेस्टइंडीज में थे, जहां टी20 वर्ल्ड कप 2024 जारी है। तो वहीं इस दौरान खबर आई की शुक्रवार की शाम फैयाज की एक होटल के स्विमिंग पूल में डूबने से मौत हो गई।
साथ ही बता दें कि फैयाज के शव को वेस्टइंडीज से भारत लाने का खर्च इरफान पठान ही उठा रहे हैं। शव लेने के लिए फैयाज का परिवार दिल्ली जाएगा, जिसमें अभी कुछ दिनों का समय लगने वाला है। हालांकि, फैयाज के गांव में उन्हें दफनाने की तैयारी की जा रही है।
16 दिसंबर, Morning News Headlines: आज सुबह तक की सभी ताजा खबरें क्रिकेट जगत से
IPL 2026 मिनी ऑक्शन: 10 टीमें खर्च करेंगी कुल 237.55 करोड़, 77 स्लॉट्स भरने को तैयार!
आईपीएल ऑक्शन से पहले राहुल चाहर का बड़ा बयान, कहा- ‘सीएसके मुझे सूट करेगी’
IPL 2026 Auction: कब शुरू होगा ऑक्शन, किसके पास कितना पैसा, स्ट्रीमिंग डिटेल्स और वे सभी चीजें को आपको पता होनी चाहिए 

