
Bangladesh Cricket Team (Image credit Twitter – X)
आईपीएल 2026 से पहले मुस्तफिज़ुर रहमान को लेकर उठे विवाद के बाद बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड (BCB) ने बड़ा और चौंकाने वाला फैसला लिया है। बांग्लादेश ने तय किया है कि वह ICC पुरुष T20 वर्ल्ड कप 2026 के लिए भारत की यात्रा नहीं करेगा। यह निर्णय BCB की एक आपातकालीन बैठक में लिया गया, जिसमें बोर्ड के सभी वरिष्ठ अधिकारी शामिल थे।
दरअसल, यह पूरा मामला तब शुरू हुआ जब बीसीसीआई ने कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) को निर्देश दिया कि वह मुस्तफिज़ुर रहमान को अपनी टीम से रिलीज करे। KKR ने मुस्तफिज़ुर को IPL 2026 के मिनी ऑक्शन में 9.20 करोड़ रुपये में खरीदा था। लेकिन रिपोर्ट्स के मुताबिक, भारत में कुछ राजनीतिक और धार्मिक समूहों के दबाव के चलते उन्हें अचानक टीम से बाहर कर दिया गया। इस फैसले ने बांग्लादेश में भारी नाराजगी और आक्रोश पैदा कर दिया।
इस मुद्दे के बाद बांग्लादेश में खिलाड़ियों की सुरक्षा को लेकर गंभीर सवाल उठने लगे। बांग्लादेश के खेल सलाहकार आसिफ नजरुल ने भी BCB से अपील की कि वह भारत में वर्ल्ड कप खेलने के फैसले पर दोबारा विचार करे। इसके बाद बांग्लादेश के खेल मंत्रालय ने BCB को सलाह दी कि वह ICC से औपचारिक रूप से अनुरोध करे कि बांग्लादेश के वर्ल्ड कप मैच भारत के बाहर कराए जाएं।
रविवार को हुई बैठक में 17 BCB निदेशकों ने सर्वसम्मति से फैसला किया कि बांग्लादेश अपनी कोई भी T20 वर्ल्ड कप मैच भारत में नहीं खेलेगा। एक वरिष्ठ BCB अधिकारी ने पुष्टि की कि बोर्ड ने इस संबंध में ICC को पत्र लिख दिया है। BCB का मानना है कि मुस्तफिज़ुर के साथ जो हुआ, उसके बाद भारत में बांग्लादेशी खिलाड़ियों की सुरक्षा की गारंटी नहीं दी जा सकती।
NOC रद्द, मैच स्थान बदलने की मांग से विवाद और गहराया
BCB ने यह भी फैसला किया कि मुस्तफिज़ुर रहमान को दिया गया नो ऑब्जेक्शन सर्टिफिकेट (NOC) तत्काल प्रभाव से रद्द कर दिया जाए। इसका मतलब यह है कि अब मुस्तफिज़ुर IPL 2026 में हिस्सा नहीं ले पाएंगे, भले ही KKR दोबारा उन्हें शामिल करना चाहे।
फिलहाल, BCB ने ICC से मांग की है कि बांग्लादेश के वर्ल्ड कप मैच श्रीलंका में कराए जाएं। हालांकि, ICC की ओर से अभी तक कोई जवाब नहीं आया है, जबकि BCCI ने मैच स्थान बदलने की मांग को व्यावहारिक रूप से मुश्किल बताया है। यह मामला अब सिर्फ क्रिकेट तक सीमित नहीं रहा, बल्कि अंतरराष्ट्रीय स्तर पर एक बड़ा विवाद बनता जा रहा है।
‘मुझे रिस्पेक्ट महसूस नहीं हो रही थी’ – युवराज सिंह ने क्रिकेट से रिटायरमेंट के फैसले को याद किया
IND vs NZ: चौथे टी20 मैच में न्यूजीलैंड ने भारत के सामने जीत के लिए रखा 216 रनों का मजबूत लक्ष्य
PSL 2026: जेसन गिलेस्पी बने हैदराबाद के हेड कोच, ल्यूक रॉन्ची ने संभाला इस्लामाबाद यूनाइटेड का कमान
विराट कोहली और रोहित शर्मा की वजह से बीसीसीआई ये पाॅलिसी बदलने पर हुई मजबूर, पढ़ें बड़ी खबर

