
Afghanistan vs India (Image Credit- Twitter X)
भारतीय क्रिकेट टीम ने जारी टी20 वर्ल्ड कप 2024 के सुपर 8 में जीत के साथ शुरुआत की है। टीम इंडिया ने सुपर 8 मुकाबले में अफगानिस्तान के खिलाफ 20 जून को बारबाडोस में हुए मुकाबले में 47 रनों जीत हासिल की। तो वहीं इस मैच के दौरान पूर्व भारतीय खिलाड़ी और कोच रहे रवि शास्त्री ने लाइव कमेंट्री के दौरान कुछ ऐसा डिकोड कर दिया, जो काफी तेजी से वायरल हो गया।
गौरतलब है कि मैच में अफगान टीम के खिलाफ मुकाबले में टीम इंडिया ने टाॅस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया। हालांकि, ओपनर रोहित शर्मा और विराट कोहली कुछ खास कमाल नहीं दिखा सके, और सस्ते में आउट हो गए।
लेकिन इसके बाद बल्लेबाजी करने आए सूर्यकुमार यादव अपने पुराने अंदाज में दिखे और उन्होंने 28 गेंदों में 53 रनों की तूफानी पारी खेली। इसके अलावा हार्दिक पांड्या ने भी 32 रन बनाकर सूर्या का भरपूर साथ दिया।
हालांकि, मैच में अफगान टीम के लिए राशिद खान ही एकमात्र ऐसे खिलाड़ी थे, जिसने प्रदर्शन किया था। राशिद ने मुकाबले में कोहली, पंत और दुबे के बड़े विकेट हासिल किए और भारतीय बल्लेबाजों पर दबाव बनाए रखा।
लेकिन सूर्या के आगे राशिद की फिरकी की एक ना चली, और उन्होंने लगातार स्वीप लगातार राशिद के खिलाफ रन बटोरे। तो वहीं इस दौरान सूर्यकुमार यादव और राशिद खान के बीच तीखी नोंकझोंक भी हुई। लेकिन इस दौरान लाइव कमेंट्री कर रहे शास्त्री ने कहा- लगता है कि राशिद कह रहे हैं मुझे स्वीप मत लगाओ।
भारत ने 47 रनों से मुकाबले को किया अपने नाम
मैच की बात करें तो भारतीय टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 8 विकेट के नुकसान पर 181 रन बनाए। लेकिन जब अफगान टीम भारत से मिले इस टारगेट का पीछा करने उतरी, तो वह 20 ओवर में 134 रन ही बना पाई और मैच में उसे 47 रनों से हार का सामना करना पड़ा।
IPL’s Clutch Players: टॉप 5 खिलाड़ी जिन्होंने दबाव में किया शानदार प्रदर्शन
आईसीसी ने पाकिस्तानी क्रिकेटर फखर जमां पर ठोका जुर्माना, पढ़ें बड़ी खबर
वैभव सूर्यवंशी का नया धमाका, 2025 में गूगल पर सबसे ज्यादा सर्च किए जाने व्यक्तियों में टाॅप पर
IPL में अनसोल्ड होने या रिटेन न किए जाने के बाद रिटायर हुए ये 5 बड़े खिलाड़ी

