
Suryakumar Yadav (Photo Source: X)
चैंपियंस ट्रॉफी 2025 की शुरुआत 19 फरवरी से हो रही है। आगामी टूर्नामेंट के लिए टीम इंडिया की घोषणा हो चुकी है। चैंपियंस ट्रॉफी 2025 की इंडिया टीम में कई धाकड़ खिलाड़ियों को शामिल किया गया है। हालांकि इस टीम में विस्फोटक बल्लेबाज सूर्यकुमार यादव को जगह नहीं मिली है।
सूर्यकुमार यादव की बात की जाए तो उनका प्रदर्शन टी20 फॉर्मेट में तो काफी अच्छा रहा है लेकिन वनडे प्रारूप में शानदार बल्लेबाज अपनी छाप छोड़ने में नाकाम रहे हैं। टीम इंडिया को इंग्लैंड के खिलाफ पांच मैच की टी20 सीरीज खेलनी है जिसमें सूर्यकुमार यादव को महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हुए देखा जाएगा। सूर्यकुमार यादव को आगामी टी20 सीरीज में टीम इंडिया का कप्तान नियुक्त किया गया है। हाल ही में चैंपियंस ट्रॉफी 2025 की टीम इंडिया में जगह न मिलने को लेकर सूर्यकुमार यादव ने अपना पक्ष रखा।
सूर्यकुमार यादव ने रिपोर्टर को बताया कि, ‘मुझे बुरा क्यों लगेगा? अगर मैंने अच्छा किया होता तो मुझे भी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 की टीम इंडिया में जगह मिलती। अगर मैंने अच्छा नहीं किया है तो मेरे लिए इस चीज को समझना बेहद जरूरी है।
इस समय चैंपियंस ट्रॉफी की टीम देखी जाए तो यह काफी मजबूत दिख रही है। जो भी टीम में है सब मैच विनिंग खिलाड़ी है। उन्होंने इस फॉर्मेट में टीम इंडिया की ओर से काफी अच्छा प्रदर्शन किया है। घरेलू क्रिकेट में भी इन खिलाड़ियों ने जबरदस्त बल्लेबाजी और गेंदबाजी की है। उनको देखकर मैं काफी खुश हूं।’
अगर मैंने अच्छा प्रदर्शन किया होता तो मुझे भी टीम में जगह मिलती: सूर्यकुमार यादव
सूर्यकुमार यादव ने आगे कहा कि, ‘यह देखकर बुरा लगता है कि मैंने अच्छा प्रदर्शन नहीं किया है। अगर मैंने सही बल्लेबाजी की होती तो मुझे भी टीम में जगह मिलती।’
बता दें कि, सूर्यकुमार यादव ने अपना अंतिम वनडे मैच वनडे वर्ल्ड कप 2023 के फाइनल में खेला था जिसमें उन्होंने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सिर्फ 18 रन बनाए थे। सूर्यकुमार यादव ने टीम इंडिया की ओर से 37 वनडे मैच में 25.76 के औसत से सिर्फ 773 रन बनाए हैं। शानदार खिलाड़ी ने अभी तक वनडे फॉर्मेट में एक भी शतक नहीं बनाया है।
पंजाब किंग्स बनी दुनिया की सबसे ज्यादा सर्च की जाने वाली IPL टीम, आरसीबी को छोड़ा पीछे
IPL’s Clutch Players: टॉप 5 खिलाड़ी जिन्होंने दबाव में किया शानदार प्रदर्शन
आईसीसी ने पाकिस्तानी क्रिकेटर फखर जमां पर ठोका जुर्माना, पढ़ें बड़ी खबर
वैभव सूर्यवंशी का नया धमाका, 2025 में गूगल पर सबसे ज्यादा सर्च किए जाने व्यक्तियों में टाॅप पर

