
Virat Kohli And Ravi Shastri (Photo Source: Twitter)
विराट कोहली ने हाल ही में रोहित शर्मा के टेस्ट से संन्यास लेने के तुरंत बाद मई 2025 में रेड-बॉल क्रिकेट से संन्यास की घोषणा की। इसके बाद भारतीय टेस्ट टीम में कप्तानी कौन करेगा, इसको लेकर चर्चाएं शुरू हो गईं। इस बीच भारत के पूर्व मुख्य कोच रवि शास्त्री ने कहा है कि वे होते तो विराट कोहली को भारतीय टेस्ट कप्तान नियुक्त कर देते।
आपको बता दें कि भारत को 20 जून से हेडिंग्ले में शुरू होने वाली महत्वपूर्ण पांच मैचों की टेस्ट सीरीज में इंग्लैंड का सामना करना है। इसके लिए शुभमन गिल को टीम इंडिया का कप्तान बनाया गया है, जबकि ऋषभ पंत को उपकप्तान की जिम्मेदारी सौंपी गई है। इस युवा टीम के सामने इंग्लैंड की एक बड़ी चुनौती है।
इसे बेहतर तरीके से संभाला जा सकता था- रवि शास्त्री
वहीं हाल ही में पूर्व भारतीय क्रिकेटर रवि शास्त्री ने कोहली को लेकर बयान देकर सुर्खियां बटोरी हैं। उन्होंने कहा कि, ‘मुझे दुख है कि वह चले गए, जिस तरह से गए। दुख की बात है कि मुझे लगता है कि इसे (संन्यास को) बेहतर तरीके से संभाला जा सकता था। इस बारे में अधिक बातचीत होनी चाहिए थी। अगर मेरा इससे कोई लेना-देना होता तो मैं ऑस्ट्रेलिया के बाद उन्हें सीधे कप्तान बना देता।’
शास्त्री भारतीय क्रिकेट के प्रभावशाली कोचों में से एक माने जाते हैं। उन्होंने विराट कोहली के साथ एक शानदार पार्टनरशिप बनाई। दोनों ने पहली बार 2014 से 2016 के बीच और फिर 2017 से 2021 के बीच एक साथ काम किया। इस दौरान भारतीय क्रिकेट ने कई मुकाम हासिल किए। उनके नेतृत्व में, भारत 2019 आईसीसी वर्ल्ड कप सेमीफाइनल में पहुंचा और ऑस्ट्रेलिया में एक बार 2018/19 में और फिर 2020-21 में ऐतिहासिक टेस्ट सीरीज जीत दर्ज की।
कोहली की बात करें, तो उन्होंने 2011 में वेस्टइंडीज के खिलाफ जमैका के किंग्स्टन में टेस्ट क्रिकेट में डेब्यू किया था। इसके बाद कुछ सालों में ही वे भारतीय बल्लेबाजी की रीढ़ बन गए। उन्होंने अपने करियर में 2019 में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ पुणे में अपना सर्वोच्च टेस्ट स्कोर 254* बनाया।
उन्होंने 123 टेस्ट मैचों में 9230 रन बनाए। इसमें 30 शतक और 31 अर्धशतक शामिल है। उन्होंने पिछले साल ही T20I को अलविदा कह दिया था। अब वह सिर्फ 50 ओवर के फार्मेट में भारत का प्रतिनिधित्व करते हुए नजर आएंगे।
AUS vs ENG 2nd Test, Day 2: ऑस्ट्रेलिया ने पहली पारी में बनाई बढ़त – स्टंप्स तक स्कोर 378/6, इंग्लैंड से 44 रन आगे
IPL 2026 Auction: आकिब नबी पर ये 3 टीमें लगा सकती हैं बड़ी बोली, हैदराबाद रेस में सबसे आगे
SM Trends: 5 दिसंबर के शानदार Tweet और Video के बारे में यहां जाने, जो काफी तेजी से हो रहे हैं वायरल
IPL 2026: ‘मैं अपना मेंटल स्पेस खराब कर लूंगा’ – RR की कप्तानी की अफवाहों पर रियान पराग ने तोड़ी चुप्पी

