Skip to main content

ताजा खबर

मुंबई बना SMAT 2024 का चैंपियन, फाइनल में मध्य प्रदेश को 5 विकेट से हराकर जीता दूसरी बार खिताब

मुंबई बना SMAT 2024 का चैंपियन, फाइनल में मध्य प्रदेश को 5 विकेट से हराकर जीता दूसरी बार खिताब

Mumbai Team (Pic Source-X)

सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी 2024 का फाइनल मुकाबला आज यानी 15 दिसंबर को बेंगलुरु के एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में खेला गया, जहां मुंबई ने मध्य प्रदेश को 5 विकेट से हराकर दूसरी बार खिताब अपने नाम किया। श्रेयस अय्यर के नेतृत्व में मुंबई की टीम ने पूरे टूर्नामेंट शानदार खेल दिखाया और चैंपियन बनी।

मुकाबले में मध्य प्रदेश ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में आठ विकेट खोकर 174 रन बनाए। टीम की ओर से कप्तान रजत पाटीदार ने विस्फोटक बल्लेबाजी करते हुए 40 गेंदों में 6 चौके और 6 छक्कों की मदद से 81* रनों की धुआंधार पारी खेली। हालांकि, पाटीदार को अपनी टीम से किसी भी अन्य खिलाड़ी का साथ नहीं मिला।

मध्य प्रदेश की ओर से शुभांशु सेनापति ने 23 रन बनाए, जबकि वेंकटेश अय्यर ने 17 रन का योगदान दिया। राहुल बाथम ने 19 रनों की पारी खेली। हरप्रीत सिंह ने 15 रन बनाए। मुंबई की ओर से शार्दुल ठाकुर ने दो विकेट झटके, जबकि Royston Dias ने भी दो विकेट अपने नाम किए।

सूर्यकुमार यादव और सूर्यांश शेगड़े ने खेली विस्फोटक पारी

लक्ष्य का पीछा करने उतरी मुंबई टीम की शुरुआत इतनी अच्छी नहीं हुई और पृथ्वी शॉ 10 रन बनाकर आउट हो गए। कप्तान श्रेयस अय्यर भी 16 रन बनाकर चलते बने। जबकि अजिंक्य रहाणे 37 रन बनाकर वापस पवेलियन लौट गए। इसके बाद सूर्यकुमार यादव ने दमदार बल्लेबाजी करते हुए चार चौके और तीन छक्कों की मदद से 48 रनों की बेहतरीन पारी खेली।

सूर्यकुमार यादव के अलावा सूर्यांश शेगड़े ने अंतिम क्षणों में आक्रामक बल्लेबाजी की और 15 गेंदों में 3 चौके और 3 छक्कों की मदद से 36* रन बनाए और टीम की जीत में अहम भूमिका निभाई। मध्य प्रदेश की ओर से त्रिपुरुष सिंह ने दो विकेट झटके।

मुंबई ने सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी के पिछले सीजन को भी अपने नाम किया था और अब 2024 संस्करण को भी जीत लिया है। वहीं मुंबई टीम के खिताब जीतने के बाद सोशल मीडिया पर कप्तान श्रेयस अय्यर ट्रेंड करने लगे। क्योंकि उनकी कप्तानी में आईपीएल 2024 में केकेआर ने खिताब जीता था और अब सैयद मुश्ताक अली में मुंबई ने खिताब अपने नाम किया।

আরো ताजा खबर

पंजाब किंग्स बनी दुनिया की सबसे ज्यादा सर्च की जाने वाली IPL टीम, आरसीबी को छोड़ा पीछे

RCB vs PBKS (Photo Source: BCCI) इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) की टीम पंजाब किंग्स (PBKS) ने साल 2025 में बड़ी उपलब्धि हासिल की है। PBKS को गूगल की टॉप 5...

IPL’s Clutch Players: टॉप 5 खिलाड़ी जिन्होंने दबाव में किया शानदार प्रदर्शन

IPL’s clutch masters (Image credit Twitter – X) इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) दुनिया की सबसे रोमांचक और लोकप्रिय टी20 लीग है, जहां मैच आखिरी गेंद तक रोमांच से भरे होते...

आईसीसी ने पाकिस्तानी क्रिकेटर फखर जमां पर ठोका जुर्माना, पढ़ें बड़ी खबर

Fakhar Zaman (Image Credit- Twitter/X) पाकिस्तान के सलामी बल्लेबाज फखर जमां को 29 नवंबर को श्रीलंका के खिलाफ ट्राई-सीरीज के फाइनल के दौरान आईसीसी नियमों के लेवल 1 का उल्लंघन...

वैभव सूर्यवंशी का नया धमाका, 2025 में गूगल पर सबसे ज्यादा सर्च किए जाने व्यक्तियों में टाॅप पर

Vaibhav Suryavanshi (Image Credit- Twitter/X) 14 वर्षीय क्रिकेट सनसनी वैभव सूर्यवंशी ने 2025 में भारत में गूगल पर सबसे ज्यादा खोजे जाने वाले व्यक्ति बनकर इतिहास रच दिया है। गूगल...