
Jay Shah (Photo Source: X/Twitter)
जिस तरह टीम इंडिया के खिलाड़ी खबरों में बने रहते हैं, उसी तरह BCCI सचिव Jay Shah भी आए दिन सुर्खियां बटोरते रहते हैं। इस बीच अब जय शाह का एक वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है, जहां इस वीडियो में मीडिया के लोगों ने उनको तस्वीर क्लिक कराने के लिए अपील की थी और उसपर जय शाह ने बड़ा ही फनी जवाब दिया था।
Jay Shah से जुड़ी रिपोर्ट पढ़कर आप हैरान हो जाएंगे
जी हां, Jay Shah से जुड़ी एक बात हम आज आपको बताने वाले हैं, जिसे पढ़कर आप हैरान हो जाएंगे। कुछ रिपोर्ट्स पर भरोसा किया जाए, तो जय शाह BCCI सचिव के होने के बाद भी इस पद के लिए किसी भी तरह की कोई Salary नहीं लेते हैं। साथ ही वो BCCI में एंट्री लेने से पहले एक एक बिजनेसमैन थे, वहीं मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक उनकी नेटवर्थ करीब 125-150 करोड़ रुपए है।
जब मीडिया को दिया Jay Shah ने काफी फनी जवाब
*एक अवॉर्ड शो से BCCI सचिव Jay Shah का एक वीडियो आया है सामने।
*जहां मीडिया के लोगों ने जय शाह को तस्वीर क्लिक कराने के लिए बुलाया था।
*इस पर शाह ने दिया मजेदार बयान और कहा- अरे यार मैं फोटो वाला आदमी नहीं हूं।
*वहीं जय शाह का ये जवाब फैन्स को भी आ रहा है काफी ज्यादा ही पसंद।
Jay Shah ने इस वीडियो में दिया मीडिया को जवाब
मीडिया को देख Jay Shah का बदला अंदाज, तस्वीर क्लिक कराने से पहले बोली मजेदार बात
हाल ही में विराट कोहली को लेकर शेयर किया था खास पोस्ट
View this post on Instagram
A post shared by Jay Shah (@jayshah220988)
जय शाह का एक वीडियो हुआ था काफी वायरल
टीम इंडिया ने जब साउथ अफ्रीका को मात देकर टी20 वर्ल्ड कप जीता था, उसके बाद जय शाह का एक वीडियो काफी वायरल हुआ था। दरअसल, टी20 वर्ल्ड कप शुरू होने से कई महीनों पहले जय शाह ने टीम इंडिया के खिलाड़ी के सामने एक बयान दिया था, जिसमें उन्होंने कहा था कि हम रोहित शर्मा की कप्तानी में बारबाडोस के मैदान पर तिरंगा गाड़ेंगे। वहीं उसके बाद हुआ भी कुछ ऐसा ही, जहां 29 जून को उसी मैदान पर जय शाह के साथ रोहित ने भारत का झंडा गाड़ा था और फिर उनका ये बयान भी फिर से वायरल हो गया था।
ICC और JioStar ने पार्टनरशिप की पुष्टि की, $3 बिलियन की मीडिया राइट्स डील पर लगी मुहर
IND vs SA 2025, 3rd T20I: पिच रिपोर्ट, हेड टू हेड व संभावित प्लेइंग 11 पर डालें एक नजर
13 दिसंबर, Morning News Headlines: आज सुबह तक की सभी ताजा खबरें क्रिकेट जगत से
IND vs SA 2025: रन बनाना जरूरी इरफान पठान की चेतावनी, शुभमन गिल पर बढ़ा दबाव

