
ENG vs OMAN (Photo Source: Getty Images)
टी-20 वर्ल्ड कप 2024 का 28वां मुकाबला इंग्लैंड और ओमान के बीच खेला गया। इस मैच में इंग्लैंड ने ओमान को बुरी तरह हराकर अपनी सुपर-8 में पहुंचने की उम्मीदों को जिंदा रखा है। इंग्लैंड ने इस मैच को 8 विकेट और 101 गेंदों के बड़े अंतर से जीता। इस धमाकेदार जीत के बाद इंग्लिश टीम के नेट रन रेट में भी सुधार हुआ है। ग्रुप-बी में शामिल इंग्लैंड का नेट रन रेट +3.081 का हो गया है, जो टेबल टॉपर ऑस्ट्रेलिया (+3.580) के बाद सबसे अधिक है।
ENG vs OMAN मैच का हाल
टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने उतरी इंग्लैंड की टीम ने ओमान को मात्र 47 रनों पर ऑलआउट कर दिया, इस दौरान ओमान का मात्र एक ही बल्लेबाज दहाई का आंकड़ा छूने में कामयाब रहा। वहीं इंग्लैंड की तरफ से आदिल रशीद ने चार विकेट लिए। वहीं मार्क वुड और जोफ्रा आर्चर ने 3-3 विकेट चटकाए।
वहीं लक्ष्य का पीछा करने उतरी इंग्लिश टीम ने मात्र 19 गेंदों में 50 रन बनाकर लक्ष्य को हासिल कर लिया। इस रन चेज में जोस बटलर का स्ट्राइक रेट 300 का तो जॉनी बेयरस्टो और फिलिप सॉल्ट का 400 का रहा। बटलर ने 8 गेंदों पर नाबाद 24 रन बनाए, वहीं सॉल्ट ने 3 गेंदों में 12 तो बेयरस्टो ने 2 गेंदों में 8 रन का योगदान दिया। आदिल रशीद को शानदार गेंदबाजी के प्लेयर ऑफ द मैच का अवॉर्ड मिला।
इंग्लैंड को सुपर 8 में पहुंचने के लिए करना होगा ये काम
इंग्लैंड को अगर सुपर-8 के लिए क्वालीफाई करना है तो 15 जून को नामीबिया के खिलाफ होने वाले मुकाबले में जीत दर्ज करनी होगी। इस जीत के साथ टीम के 4 मैचों में 5 अंक हो जाएंगे। इंग्लिश टीम का पहला मुकाबला स्कॉटलैंड के साथ बारिश की भेंट चढ़ा था, वहीं अगले मुकाबले में उन्हें चिर-प्रतिद्वंदी ऑस्ट्रेलिया के हाथों हार का सामना करना पड़ा था।
स्कॉटलैंड ने नामीबिया और ओमान के खिलाफ अपने मुकाबले जीतकर सुपर-8 की उम्मीदों को बरकरार रखा है। उनका अगला मैच ऑस्ट्रेलिया से है। अगर स्कॉटलैंड कंगारुओं को हरा देता है तो वह सुपर-8 के लिए क्वालीफाई कर जाएगा, वहीं अगर वह हार जाते हैं तो वो 5 अंकों पर ही रह जाएंगे। ऐसे में नेट रन रेट के आधार पर इंग्लैंड के पास सुपर 8 में पहुंचने का मौका होगा।
‘भारत हमारा दूसरा घर है’ टी20 वर्ल्ड कप 2026 से पहले गुलबदीन नायब का बड़ा बयान
BBL 2025-26: 14 दिसंबर से शुरू हो रहा है बिग बैश लीग का 15वां सीजन, जानें कब और कहां देखें भारत में मैच?
2025 गूगल सर्च में छाने और विराट कोहली को पीछे छोड़ने पर वैभव सूर्यवंशी का पहला रिएक्शन आया सामने
IPL 2026 Auction: आईपीएल मिनी ऑक्शन में दीपक हुड्डा को टारगेट कर सकती हैं ये 3 टीमें

