
MS Dhoni and Shivam Dube (Pic Source-Twitter)
भारतीय टीम के बेहतरीन खिलाड़ी शिवम दुबे ने हाल ही में पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी की अपनी जिंदगी में भूमिका को लेकर बड़ा खुलासा किया। बता दें, इंडियन प्रीमियर लीग में शिवम दुबे चेन्नई सुपर किंग्स की ओर से खेल चुके हैं जिनकी कप्तानी महेंद्र सिंह धोनी ने की है। महेंद्र सिंह धोनी की कप्तानी में चेन्नई सुपर किंग्स ने इस महत्वपूर्ण टूर्नामेंट की ट्रॉफी को पांच बार अपने नाम किया है।
शिवम दुबे हमेशा ही यह कहते हुए नजर आए हैं कि वो महेंद्र सिंह धोनी को अपना आदर्श मानते हैं और उन्होंने क्रिकेट को लेकर कई महत्वपूर्ण चीज़ें पूर्व कप्तान से सीखी है। हाल ही में स्टार स्पोर्ट्स पर शिवम दुबे ने महेंद्र सिंह धोनी को लेकर बड़ा खुलासा किया।
शिवम दुबे ने कहा कि, ‘हमेशा एक सपना रहा था कि मैं इंडिया के लिए खेलूं और महेंद्र सिंह धोनी भाई के साथ रहूं। हालांकि जब मैं भारतीय टीम में शामिल हुआ उससे काफी पहले ही महेंद्र सिंह धोनी भाई ने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास ले लिया। आईपीएल में भी मेरी शुरुआत चेन्नई सुपर किंग्स से नहीं हुई थी लेकिन जब मैं टीम में आया तब मुझे काफी खुशी महसूस हुई। यह मेरे लिए बहुत बड़ी बात थी क्योंकि मैं उनका बहुत बड़ा फैन रहा हूं।
अभी तो मैं उनसे बात कर लेता हूं लेकिन शुरुआत में मुझे उनसे बहुत डर लगता था और उनसे बात नहीं कर पाता था। वो खुद इतने बड़े खिलाड़ी है और अगर धोनी भाई किसी खिलाड़ी की तारीफ कर रहे हैं तो यह सच में सभी के लिए बहुत बड़ी बात है। अगर धोनी भाई किसी खिलाड़ी के लिए तारीफ कर रहे हैं तो उसका आत्मविश्वास जमीन से आसमान पर पहुंच जाता हैं। उन्होंने मुझे छोटी-छोटी चीजों के बारे में बताया था जिसकी वजह से मेरे खेल में काफी बदलाव देखने को मिला।’
Shivam Dube talking about the role of MS Dhoni in his life. ❤️pic.twitter.com/zIrtdGw68q
— Mufaddal Vohra (@mufaddal_vohra) July 21, 2024
श्रीलंका दौरे में शानदार प्रदर्शन करने को देखेंगे शिवम दुबे
भारत को अब श्रीलंका का दौरा करना है जिसकी शुरुआत 27 जुलाई से हो रही है। इस दौरे के लिए भारत ने अपनी टीम की घोषणा कर दी है। इस दौर में तीन मैच की टी20 सीरीज और तीन मैच की वनडे सीरीज खेली जाएगी। इन दोनों ही सीरीज के लिए शिवम दुबे को भारतीय टीम में शामिल किया गया है।
शिवम दुबे का प्रदर्शन अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में अभी तक काफी अच्छा रहा है और आने वाली सीरीज में भी युवा खिलाड़ी अपनी छाप छोड़ना चाहेंगे। उन्होंने आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप 2024 के फाइनल में भी काफी अच्छी बल्लेबाजी की थी और कई फैंस का दिल जीत लिया था। इंडियन प्रीमियर लीग में भी इस बेहतरीन खिलाड़ी का प्रदर्शन हमेशा ही काफी अच्छा रहा है।
ICC और JioStar ने पार्टनरशिप की पुष्टि की, $3 बिलियन की मीडिया राइट्स डील पर लगी मुहर
IND vs SA 2025, 3rd T20I: पिच रिपोर्ट, हेड टू हेड व संभावित प्लेइंग 11 पर डालें एक नजर
13 दिसंबर, Morning News Headlines: आज सुबह तक की सभी ताजा खबरें क्रिकेट जगत से
IND vs SA 2025: रन बनाना जरूरी इरफान पठान की चेतावनी, शुभमन गिल पर बढ़ा दबाव

