Skip to main content

ताजा खबर

महिला वनडे क्रिकेट में सबसे तेज शतक लगाने वाले टाॅप-5 भारतीय क्रिकेटर्स, पहले नंबर पर स्मृति मंधाना मौजूद 

महिला क्रिकेट में इन दिनों दिन-प्रतिदिन नए कारनामे हो रहे हैं। कोई विकेटों के मामले में रिकाॅर्ड बना रहा है, तो कोई रनों के मामले में। साथ ही अब कुछ ऐसे ही बड़े रिकाॅर्ड्स आज 15 जनवरी को भारत बनाम आयरलैंड महिला टीमों के बीच खेले जा रहे तीसरे वनडे मैच में देखने को मिले हैं।

इस मुकाबले में भारत ने 50 ओवरों में 5 विकेट के नुकसान पर कुल 435 रन बनाए, जो उसका वनडे में सर्वश्रेष्ठ स्कोर है, जबकि ओवरऑल चौथा सबसे बड़ा स्कोर हैं। इस मैच में स्टैंड इन कप्तान स्मृति मंधाना ने कमाल की बल्लेबाजी करते हुए 80 गेंदों में 12 चौके और 7 छक्कों की मदद से 135 रनों की पारी खेली।

इसके साथ ही वह अब भारत की ओर से महिला वनडे क्रिकेट में सबसे तेज शतक लगाने वाली पहली खिलाड़ी बन गई हैं। खैर, इस आर्टिकल में हम आपको ऐसे पांच भारतीय क्रिकेटर्स के बारे में जानकारी देने जा रहे हैं, जिन्होंने महिला वनडे क्रिकेट में सबसे तेज शतक लगाया है। तो आइए शुरू करते हैं:

5. हरलीन देओल (Harleen Deol) 

महिला वनडे क्रिकेट में सबसे तेज शतक लगाने वाले टाॅप-5 भारतीय क्रिकेटर्स, पहले नंबर पर स्मृति मंधाना मौजूद 

Harleen Deol. (Photo Source: Instagram)

हमारी लिस्ट में पांचवें नंबर पर स्टाइलिस्ट बल्लेबाज हरलीन देओल आती है, जिन्होंने भारत की ओर से महिला वनडे क्रिकेट में सबसे तेज शतक लगाया है। पिछले साल दिसंबर में वेस्टइंडीज के खिलाफ वनडे सीरीज के दौरान खेले गए एक मैच में हरलीन ने 98 गेंदों में शतक लगाया था, जो भारत को ओर महिला क्रिकेट में लगाया गया सबसे तेज 5वां शतक है। साथ ही यह हरलीन का वनडे क्रिकेट में पहला शतक भी था।

4. जेमिमा राॅड्रिग्स (Jemimah Rodrigues)

महिला वनडे क्रिकेट में सबसे तेज शतक लगाने वाले टाॅप-5 भारतीय क्रिकेटर्स, पहले नंबर पर स्मृति मंधाना मौजूद 

Jemimah Rodrigues (Image Credit- Twitter X)

आयरलैंड के जारी वनडे सीरीज के दूसरे मैच में जेमिमा ने शानदार बल्लेबाजी करते हुए 90 गेंदों में शतकीय पारी खेली थी। जेमिमा का यह भारत की ओर वनडे क्रिकेट में पहला शतक था, जिसे वह अलग तरह से सेलेब्रेट करती हुई नजर आई थीं। जेमिमा की इस शानदार पारी के चलते भारतीय टीम ने मैच में 5 विकेट के नुकसान पर कुल 370 रन बनाए थे।

3. हरमनप्रीत कौर (Harmanpreet Kaur)

महिला वनडे क्रिकेट में सबसे तेज शतक लगाने वाले टाॅप-5 भारतीय क्रिकेटर्स, पहले नंबर पर स्मृति मंधाना मौजूद 

Harmanpreet Kaur (Photo Source: X)

इस लिस्ट में तीसरे नंबर पर कप्तान हरमनप्रीत कौर मौजूद हैं। उन्होंने 90 गेंदों में शतक बनाया है। उन्होंने 2017 में डर्बी में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ आईसीसी महिला विश्व कप के सबसे महत्वपूर्ण सेमीफाइनल के दौरान यह उपलब्धि हासिल की। भारत ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 281/4 रन बनाए, क्योंकि हरमनप्रीत ने बेहतरीन पारी खेली।

उन्होंने सिर्फ 115 गेंदों में 148.69 के स्ट्राइक रेट से नाबाद 171 रन बनाए, जिसमें उनकी तूफानी पारी में 20 चौके और 7 छक्के शामिल थे। भारत ने यह मैच 36 रन से जीता और फाइनल में पहुंच गया, क्योंकि हरमनप्रीत को ‘प्लेयर ऑफ द मैच’ चुना गया।

2. हरमनप्रीत कौर (Harmanpreet Kaur)

महिला वनडे क्रिकेट में सबसे तेज शतक लगाने वाले टाॅप-5 भारतीय क्रिकेटर्स, पहले नंबर पर स्मृति मंधाना मौजूद 

Harmanpreet Kaur (Photo Source: Twitter/X)

इस लिस्ट में दूसरे नंबर पर भी हरमनप्रीत कौर मौजूद हैं। हरमन ने पिछले साल साउथ अफ्रीका के खिलाफ बेंगलुरू में खेले गए दूसरे वनडे में 87 गेंदों में शतकीय पारी खेली थी। तो वहीं पूरे मैच में उन्होंने 88 गेंदों में 9 चौके और 3 छक्के की मदद से 103 रनों की पारी खेली थी। मुकाबले में भारत ने 3 विकेट के नुकसान पर 325 रन बनाए थे।

1. स्मृति मंधाना (Smriti Mandhana)

महिला वनडे क्रिकेट में सबसे तेज शतक लगाने वाले टाॅप-5 भारतीय क्रिकेटर्स, पहले नंबर पर स्मृति मंधाना मौजूद 

Smriti Mandhana (Photo Source: Getty Images)

भारत की ओर से महिला वनडे में सबसे तेज शतक लगाने के मामले में भारतीय टीम की उपकप्तान स्मृति मंधाना पहले नंबर पर मौजूद हैं। स्टाइलिस्ट बाएं हाथ की बल्लेबाज ने यह कारनामा आज 15 जनवरी को आयरलैंड के खिलाफ जारी तीसरे वनडे मैच में कर दिखाया है। इस मैच में मंधाना ने 70 गेंदों में शतकीय पारी खेली है।

আরো ताजा खबर

Ashes: ब्रेंडन मैकुलम का बड़ा बयान, इंग्लैंड अपनी सर्वश्रेष्ठ क्रिकेट टीम से अभी बहुत दूर

Brendon McCullum (Image credit Twitter – X) इंग्लैंड के मुख्य कोच ब्रेंडन मैकुलम ने स्वीकार किया है कि ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ एशेज सीरीज के पहले दो टेस्ट मैचों में उनकी...

BBL 2025-26: डेविड वॉर्नर ने सैम कॉन्स्टास को दी सलाह- हाइप में न आएं, अपना नैचुरल गेम खेलें

BBL 2025-26: David Warner (image via X) ऑस्ट्रेलिया के पूर्व क्रिकेटर डेविड वॉर्नर ने सैम कॉन्स्टास को सलाह दी है कि हाल ही में रन बनाने की वजह से अचानक...

IND vs SA 2025: भारत के तिलक वर्मा का बड़ा बयान – टी20 बैटिंग ऑर्डर पर सवालों के बीच बोले- ‘सब लचीले हैं’

Tilak Varma (Image Credit- Twitter/X) भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच चल रही पांच मैचों की टी-20आई श्रृंखला का तीसरा मुकाबला आज धर्मशाला में खेला जायेगा। एक तरफ भारत श्रृंखला...

IPL 2026: ‘यश धुल सभी पैमानों पर खरे उतर रहे हैं’ – आकाश चोपड़ा ने इस युवा खिलाड़ी का समर्थन किया

Yash Dhull (image via X) पूर्व भारतीय क्रिकेटर आकाश चोपड़ा ने 2022 अंडर-19 वर्ल्ड कप जीतने वाले कप्तान यश धुल के आईपीएल 2026 नीलामी में किसी आईपीएल फ्रेंचाइजी द्वारा चुने...