
England Women (Image Source: ECB)
इंग्लैंड ने अक्टूबर में शुरू होने वाले महिला टी-20 वर्ल्ड कप 2024 के लिए अपनी टीम की घोषणा कर दी है। इस टीम की अगुवाई हीथर नाइट करेंगी। विकेटकीपर-बल्लेबाज बेस हीथ और ऑलराउंडर फ्रेया केम्प को पहली बार टी20 विश्व कप टीम में चुना गया है, साथ ही डेनिएल गिब्सन को भी इस बार मौका मिला है, जो दक्षिण अफ्रीका में पिछले संस्करण के लिए ट्रैवलिंग रिजर्व के रूप में टीम में शामिल थी।
2023 टी20 वर्ल्ड कप में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाली गेंदबाज सोफी एक्लेस्टोन के साथ स्पिनर लिन्से स्मिथ नजर आएंगी, जिन्होंने इस साल की शुरुआत में इंग्लैंड टी20 टीम में वापसी की। तेज गेंदबाज लॉरेन अबू धाबी में तैयारी कैंप के लिए टीम में शामिल होंगी।
ट्रेनिंग कैंप के लिए टीम जाएगी अबू धाबी
बता दें कि वार्म मैचों से पहले इंग्लैंड टीम ट्रेनिंग कैंप (13-24 सितंबर) के लिए अबू धाबी जाएगी। इसके बाद ग्रुप बी में उनका सामना शारजाह और दुबई में बांग्लादेश, दक्षिण अफ्रीका, स्कॉटलैंड और वेस्टइंडीज से होगा।
वहीं टीम की घोषणा के दौरान हेड कोच जॉन लुईस ने कहा कि, “खिलाड़ियों के इस ग्रुप के साथ टीमों और स्क्वॉड का चयन करना अविश्वसनीय रूप से मुश्किल और कठिन हो गया है। ऐसे कई खिलाड़ी हैं जिनका टीम से बाहर होना वाकई दुर्भाग्यपूर्ण है और भविष्य में हम इंग्लैंड क्रिकेट के साथ जो करेंगे उसमें वे एक बड़ा हिस्सा होंगे।
उन्होंने आगे कहा कि, मुझे लगता है कि चुने गए 15 खिलाड़ी युवा- अनुभव का कॉम्बिेशन हैं, जो परिस्थितियों से निपटने और सफलता हासिल करने के मामले में एक संतुलित टीम हैं।
इंग्लैंड स्क्वॉड महिला टी-20 वर्ल्ड कप 2024 के लिए (England Women’s squad for ICC Women’s T20 World Cup 2024)
हीथर नाइट (कप्तान)
लॉरेन बेल
मैया बाउचियर
ऐलिस कैप्सी
चार्ली डीन
सोफिया डंकले
सोफी एक्लेस्टोन
डेनिएल गिब्सन
सारा ग्लेन
बेस हीथ
एमी जोन्स
फ्रेया केम्प
नेट सिवर-ब्रंट
लिन्से स्मिथ
डैनी व्याट
टूर्नामेंट में इंग्लैंड टीम का शेड्यूल (England’s schedule in the tournament)
शनिवार 5 अक्टूबर, बांग्लादेश बनाम इंग्लैंड, शारजाह
सोमवार 7 अक्टूबर, इंग्लैंड बनाम दक्षिण अफ्रीका, शारजाह
रविवार 13 अक्टूबर, इंग्लैंड बनाम स्कॉटलैंड, शारजाह
मंगलवार 15 अक्टूबर, इंग्लैंड बनाम वेस्टइंडीज, दुबई
गुरुवार 17 अक्टूबर, सेमीफाइनल 1, दुबई
शुक्रवार 18 अक्टूबर, सेमीफाइनल 2, शारजाह
रविवार 20 अक्टूबर, फाइनल, दुबई
SM Trends: 5 दिसंबर के शानदार Tweet और Video के बारे में यहां जाने, जो काफी तेजी से हो रहे हैं वायरल
IPL 2026: ‘मैं अपना मेंटल स्पेस खराब कर लूंगा’ – RR की कप्तानी की अफवाहों पर रियान पराग ने तोड़ी चुप्पी
बुमराह-मलिंगा नहीं, बल्कि इस गेंदबाज का सामना करने से डरते थे माइकल हसी, खुद किया बड़ा खुलासा
5 दिसंबर, Evening News Headlines: आज शाम तक की सभी ताजा खबरें क्रिकेट जगत से

