
Shreyanka Patil (Photo Source: Getty Images)
एशिया कप 2024 में भारतीय महिला टीम को यूएई के खिलाफ होने वाले मुकाबले से पहले बड़ा झटका लगा है। टीम की स्टार ऑलराउंडर श्रेयंका पाटिल चोट के कारण टूर्नामेंट से बाहर हो गईं हैं। श्रेयंका को शुक्रवार को दांबुला स्टेडियम में पाकिस्तान के खिलाफ भारत के पहले मैच के दौरान उंगली में चोट लगी थी। गत चैम्पियन भारत ने शनिवार को चिर प्रतिद्वंद्वी पाकिस्तान को सात विकेट से हराया था।
दरअसल पाकिस्तान की पारी के दौरान ऑलराउंडर श्रेयंका पाटिल को एक कैच पकड़ते समय बाएं हाथ की उंगली में चोट लगी। चोट लगने के बाद भी पाटिल ने मैच में गेंदबाजी की। उन्होंने पाकिस्तान के खिलाफ 3.2 ओवर में 14 रन देकर दो विकेट लिए। इससे पहले महिला प्रीमियर लीग में भी श्रेयंका को इसी जगह चोट लगी थी, जिसके कारण वह कई मैचों से बाहर रही थी।
WPL में श्रेयंका ने दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ चार विकेट हॉल लेकर दमदार वापसी की थी। इसके साथ ही, उन्हें पर्पल कैप के साथ-साथ सीजन की सर्वश्रेष्ठ उभरती हुई खिलाड़ी का पुरस्कार भी मिला था। ऐसे में एशिया कप टूर्नामेंट से बाहर होना टीम इंडिया के लिए एक बड़ा झटका माना जा रहा है।
श्रेयांका पाटिल की जगह तनुजा कंवर को मिली टीम में जगह
श्रेयांका के रिप्लेसमेंट के तौर पर बाएं हाथ की स्पिनर तनुजा कंवर को टीम में शामिल किया गया। वह चार रिजर्व खिलाड़ियों में शामिल थीं। पाटिल की जगह लेने वाली कंवर ने भी विमेंस प्रीमियर लीग में दमदार प्रदर्शन किया था। उन्होंने 8 मैच में 10 विकेट लिए थे। वह गुजरात जायंट्स की ओर से सबसे ज्यादा विकेट लेने वाली गेंदबाज थी।
एशिया कप की बात करें तो भारत के फिलहाल दो अंक और प्लस 2.29 का नेट रनरेट है और UAE को हराने से उसके चार अंक हो जाएंगे। पाकिस्तान के खिलाफ दीप्ति शर्मा, रेणुका सिंह और पूजा वस्त्राकर ने अच्छी गेंदबाजी की। टीम मैनेजमेंट को बाएं हाथ की स्पिनर राधा यादव से भी अच्छे प्रदर्शन की उम्मीद होगी जिन्होंने दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ घरेलू सीरीज के जरिए वापसी की है।
IND vs NZ 2026, 4th T20I: न्यूजीलैंड ने भारत को 50 रनों से हराया, शिवम दुबे के अर्धशतक पर फिरा पानी
‘मुझे रिस्पेक्ट महसूस नहीं हो रही थी’ – युवराज सिंह ने क्रिकेट से रिटायरमेंट के फैसले को याद किया
IND vs NZ: चौथे टी20 मैच में न्यूजीलैंड ने भारत के सामने जीत के लिए रखा 216 रनों का मजबूत लक्ष्य
PSL 2026: जेसन गिलेस्पी बने हैदराबाद के हेड कोच, ल्यूक रॉन्ची ने संभाला इस्लामाबाद यूनाइटेड का कमान

