
Mayank Agarwal (Image Credit- Twitter X)
भारतीय बल्लेबाज मयंक अग्रवाल (Mayank Agarwal) अपनी पत्नी असीता सूद और दोस्तों के साथ, बेंगलुरू में मशहूर पंजाबी सिंगर दिलजीत दोसांझ के एक कॉन्सर्ट में नजर आए हैं। बता दें कि खिलाड़ी ने इसको लेकर कुछ फोटो अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर लगाई हैं।
गौरतलब है कि फेमस सिंगर दिलजीत दोसांझ का यह कॉन्सर्ट प्रमुख दिल-लुमिनाती इंडिया टूर का हिस्सा था, जो 26 अक्टूबर को दिल्ली में शुरू हुआ और 29 दिसंबर, 2024 को गुवाहाटी में समाप्त होगा। भारतीय क्रिकेटर के अलावा बेंगलुरू में हुए इस कॉन्सर्ट बाॅलीवुड अदाकारा दीपिका पादुकोण भी नजर आईं।
देखें मंयक अग्रवाल की इंस्टाग्राम स्टोरी का स्क्रीनशाॅट
दूसरी ओर, मयंक के क्रिकेट के बारे में बताएं तो वह हाल ही में चल रहे सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी (SMAT) 2024 में कर्नाटक टीम की कप्तानी करते हुए नजर आए थे। हालांकि, कर्नाटक क्वार्टर फाइनल के लिए क्वालीफाई करने में असफल रहा। टीम ने खेले सात मैचों में से केवल तीन में जीत हासिल कर पाई और ग्रुप बी कुल चौथे स्थान पर रही।
मयंक अग्रवाल के क्रिकेट करियर पर एक नजर
तो वहीं मयंक अग्रवाल के क्रिकेट करियर के बारे में आपको बताएं, तो वह काफी समय से भारतीय क्रिकेट टीम से बाहर चल रहे हैं। 33 वर्षीय खिलाड़ी ने साल 2022 में भारतीय टीम के लिए न्यूजीलैंड के खिलाफ सेडन पार्क में आखिरी टेस्ट मैच खेला था। टीम इंडिया के लिए खेले गए 21 टेस्ट मैचों में मयंक ने 41.33 की औसत से कुल 1488 रन बनाए हैं। इसके अलावा उन्होंने पांच वनडे मैच भी खेले हैं, जिसमें उन्होंने 86 रन बनाए हैं।
हालांकि, अनुभवी खिलाड़ी के लिए आईपीएल 2025 का मेगा ऑक्शन एक चौंकाने वाला ऑक्शन रहा। इस ऑक्शन में मयंक को खरीदने में किसी भी आईपीएल टीम ने दिलचस्पी नहीं दिखाई। मयंक को 127 आईपीएल मैच खेलने का अनुभव है, लेकिन इसके बाद भी उन्हें कोई खरीददार नहीं मिला।
29 जनवरी, Evening News Headlines: आज शाम तक की सभी ताजा खबरें क्रिकेट जगत से
ये 5 खिलाड़ी शायद 2026 में खेल रहे हैं अपना आखिरी टी20 वर्ल्ड कप
SM Trends: 29 जनवरी के शानदार Tweet और Video के बारे में यहां जाने, जो काफी तेजी से हो रहे हैं वायरल
29 जनवरी, Morning News Headlines: आज सुबह तक की सभी ताजा खबरें क्रिकेट जगत से

