
Rohit Sharma (Image Credit- Instagram)
इन दिनों टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा अलग ही मूड में हैं, जहां वो टी20 वर्ल्ड कप को लेकर ज्यादा टेंशन नहीं ले रहे हैं। जिसका नजारा मैदान के साथ-साथ सोशल मीडिया पर भी देखने को मिल रहा है, इसी कड़ी में हिटमैन ने एक पोस्ट शेयर किया है और इन तस्वीरों में उनका अलग ही अवतार नजर आ रहा है।
कप्तान रोहित के साथ कौन करेगा ओपनिंग?
दूसरी ओर टीम इंडिया टी20 वर्ल्ड कप 2024 में अपना पहला मैच कल यानी की 5 जून को खेलेगी, जहां इस मैच में कप्तान रोहित की टीम का सामना आयरलैंड से होगा। वहीं इस मैच में रोहित के साथ बल्लेबाजी में कौन ओपन करेगा, इसे लेकर तस्वीर साफ नहीं है। टीम के पास विराट और यशस्वी के तौर पर दो विकल्प हैं, साथ ही कोच राहुल द्रविड़ ने भी इसका खुलासा नहीं किया है।
कप्तान रोहित की खुशी को किसी की नजर ना लगे बस
*इन दिनों सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव हैं कप्तान रोहित शर्मा।
*इसी कड़ी में हिटमैन ने अपनी कुछ नई तस्वीरें की फैन्स के साथ शेयर।
*इन तस्वीरों में रोहित दिख रहे हैं काफी खुश, दिखाया अपनी फनी अवतार।
*दूसरी ओर फैन्स ने कमेंट कर बोला- इस बार तो पक्का वर्ल्ड कप जीतना है।
हाल ही में ये पोस्ट शेयर किया है कप्तान रोहित शर्मा ने
A post shared by Rohit Sharma (@rohitsharma45)
टीम इंडिया की नई जर्सी में भी शेयर की थी एक तस्वीर
A post shared by Rohit Sharma (@rohitsharma45)
स्पिन गेंदबाज होंगे प्रमुख हथियार
विदेशी बल्लेबाजों को हमेशा से स्पिन गेंदबाजी खेलने में परेशानी हुई है, ऐसे में टीम इंडिया का सबसे बड़ा हथियार मेगा टूर्नामेंट में स्पिन गेंदबाज होंगे। जहां टीम के पास जडेजा, कुलदीप यादव, अक्षर पटेल और युजी चहल जैसे फिरकी के फनकार हैं, जो किसी भी वक्त मैच का पासा पलटना जानते हैं। वहीं अक्षर और जडेजा गेंदबाजी के अलावा शानदार बल्लेबाजी भी करते हैं, जो टीम इंडिया के लिए बहुत बड़ा मजबूत पक्ष है। दूसरी ओर टी20 वर्ल्ड कप 2024 में अभी तक हुए मुकाबलों में वो मजेदारी वाली बात देखने को नहीं मिल रही, साथ ही पिच को लेकर भी सवाल खड़े हो रहे हैं।
IPL 2026 mini-auction: कौन है इस बार ऑक्शन में शामिल सबसे युवा और उम्रदराज खिलाड़ी?
शिखर धवन का बड़ा खुलासा, गर्लफ्रेंड के चक्कर में होना पड़ा था टीम इंडिया से बाहर
पहली IPL 2008 नीलामी की धोनी वाली गैवल-शीट की तस्वीर वायरल, मैडली ने साझा किया यादगार पल
IPL 2026: 26 मार्च से 31 मई तक खेला जाएगा टूर्नामेंट, बीसीसीआई ने फ्रेंचाइजी को दी जानकारी

