
Shai Hope (image via getty)
भारत के खिलाफ टेस्ट सीरीज में 2-0 से करारी हार झेलने के बाद, वेस्टइंडीज क्रिकेट टीम ने आगामी बांग्लादेश दौरे के लिए टीम में फेरबदल और नए कप्तान की घोषणा की है।
बांग्लादेश के खिलाफ यह सीरीज 18 अक्टूबर, 2025 से शुरू होगी और इसमें तीन एक दिवसीय अंतरराष्ट्रीय और उसके बाद तीन टी20 मैच शामिल होंगे। यह दौरा वेस्टइंडीज के लिए आगामी आईसीसी पुरुष टी20 विश्व कप और 2027 आईसीसी पुरुष क्रिकेट विश्व कप की तैयारी के लिए एक महत्वपूर्ण पड़ाव है।
शाई होप को वनडे और टी-20 दोनों टीमों का कप्तान नियुक्त किया गया है, जिन्हें पाकिस्तान के खिलाफ हाल ही में घरेलू श्रृंखला में जीत के बाद टीम को जीत की लय जारी रखने के लिए नेतृत्व करने का काम सौंपा गया है।
गौरतलब है कि 22 वर्षीय एकीम ऑगस्टे को पहली बार वनडे टीम में शामिल किया गया है। उन्हें कलाई की चोट से उबर रहे चोटिल एविन लुईस की जगह टीम में शामिल किया गया है। ऑगस्टे ने सीपीएल 2025 में शानदार प्रदर्शन किया था और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर पदार्पण का मौका हासिल किया था।
मुख्य कोच डैरन सैमी ने क्या कहा
मुख्य कोच डैरन सैमी ने 2027 विश्व कप की तैयारियों की दिशा में इस श्रृंखला के महत्व को एक महत्वपूर्ण कदम बताया। उन्होंने कहा कि ऑगस्टे जैसे युवा खिलाड़ियों का चयन उभरती प्रतिभाओं को निखारने के लिए वेस्टइंडीज क्रिकेट की कमिटमेंट को दर्शाता है।
वेस्टइंडीज वनडे टीम: शाई होप (कप्तान), एलिक अथानेज, एकीम अगस्टे, जेडीया ब्लेड्स, कीसी कार्टी, रोस्टन चेज, जस्टिन ग्रीव्स, अमीर जांगू, शमर जोसेफ, ब्रैंडन किंग, गुडाकेश मोटी, खारी पियरे, शेरफेन रदरफोर्ड, जेडन सील्स, रोमारियो शेफर्ड
वेस्टइंडीज टी20 टीम: शाई होप (कप्तान), एलिक अथानेज, एकीम अगस्टे, रोस्टन चेज, जेसन होल्डर, अकील होसेन, अमीर जांगू, शमर जोसेफ, ब्रैंडन किंग, गुडाकेश मोती, रोवमैन पॉवेल, शेरफेन रदरफोर्ड, जेडन सील्स, रोमारियो शेफर्ड, रेमन साइमंड्स
देखें पूरा शेड्यूल
पहला वनडे: 18 अक्टूबर- मीरपुर, ढाका
दूसरा वनडे: 21 अक्टूबर- मीरपुर, ढाका
तीसरा वनडे: 23 अक्टूबर- मीरपुर, ढाका
पहला टी20आई: अक्टूबर 27- चैटोग्राम
दूसरा टी20आई: 29 अक्टूबर- चैटोग्राम
तीसरा टी20आई: 31 अक्टूबर – चैटोग्राम
आखिर क्यों लिया IPL से संन्यास, आंद्रे रसेल ने खुद तोड़ी चुप्पी
IPL 2026 Auction: इन 5 ऑल-राउंडर्स पर बरसेगा जमकर पैसा, करोड़ों तक जा सकती है बोलियां
Ashes 2025-26: क्या मार्नस लाबुशेन ने पकड़ लिया है एशेज इतिहास का सर्वश्रेष्ठ कैच, देखें वायरल वीडियो
Ashes 2025-26: वसीम अकरम का टेस्ट रिकॉर्ड तोड़ने के बाद भी स्टार्क ने उन्हें बताया ‘सर्वश्रेष्ठ बाएं हाथ का तेज गेंदबाज’

