
Shaheen Afridi (Image Credit- Twitter X)
भारतीय क्रिकेट टीम ने आईसीसी मैन्स टी20 वर्ल्ड कप 2024 के फाइनल मैच में साउथ अफ्रीका को हराया था। 29 जून को वेस्टइंडीज के बारबडोस में हुए फाइनल मैच को मैन इन ब्लू ने 7 रनों से जीतकर, कुल दूसरी बार टी20 वर्ल्ड कप को अपने नाम किया था।
यह टी20 क्रिकेट इतिहास में दूसरी बार था, जब भारत ने इस खिताब को अपने नाम किया। भारत को ऐसा करने में कुल 17 साल लगे, तो रोहित ऐसे दूसरे कप्तान बने जिन्होंने अपनी कप्तानी में टीम इंडिया को टी20 वर्ल्ड कप जिताया।
दूसरी ओर, पूरे टूर्नामेंट के दौरान भारतीय क्रिकेट टीम एक आक्रामक ब्रांड का क्रिकेट खेलती हुई नजर आई थी। तो वहीं अब भारतीय टीम की इस जीत पर पाकिस्तान क्रिकेट टीम के तेज गेंदबाज और पूर्व कप्तान शाहीन अफरीदी (Shaheen Afridi) का बड़ा बयान सामने आया है। शाहीन का कहना है कि भारत ने अच्छे ब्रांड का क्रिकेट खेला और वह जीत का हकदार था।
शाहीन अफरीदी ने टीम इंडिया की जीत पर दिया बड़ा बयान
बता दें कि भारतीय क्रिकेट टीम की साउथ अफ्रीका के खिलाफ फाइनल मैच में मिली जीत को लेकर शाहीन अफरीदी ने GeoSuper के साथ चर्चा करते हुए कहा- मैंने फाइनल मैच देखा और इसका आनंद लिया। दोनों टीमों ने अच्छा खेला। जिस दिन जो भी टीम दबाव झेलती है वह जीत जाती है, भारत ने एक अच्छे ब्रांड का क्रिकेट खेला और जीत की हकदार थी।
वर्ल्ड कप में मजबूत टीमें प्रतिस्पर्धा करती हैं और वे एक प्रक्रिया से गुजरकर आती हैं। मुझे लगता है कि हमें (पाकिस्तान क्रिकेट टीम) टीम में कुछ चीजें सही कम करने की जरूरत है। अगर हम कड़ी मेहनत करेंगे तो रिजल्ट हमारे साथ होंगे।
दूसरी ओर, टी20 वर्ल्ड कप 2024 पाकिस्तान क्रिकेट टीम के प्रदर्शन के बारे में आपको जानकारी दें, तो टीम कुछ खास कमाल नहीं दिखा पाई थी। पाकिस्तान को यूएसए के खिलाफ मैच हारकर, टूर्नामेंट से बाहर होना पड़ा था, और वह सुपर 8 में जगह नहीं बना पाई थी।
IPL 2026: RCB के लिए हमेशा दिल में खास जगह रही है – देवदत्त पडिक्कल
IND vs SA: तीसरे टी20 मैच में हार्दिक पांड्या ने रचा इतिहास, अर्शदीप-बुमराह के साथ इस खास एलीट लिस्ट में हुए शामिल
आईपीएल के 3 दिग्गज खिलाड़ी जिन्होंने किसी और फ्रेंचाइजी के लिए खेलने के बजाय रिटायरमेंट चुना
IPL 2026 के लिए RCB vs CSK vs SRH में से किस टीम की रिटेन बल्लेबाजी है सबसे मजबूत, जानें यहां

