
Jitesh Sharma (image via getty images)
एशिया कप 2025 के शुरू होने से पहले पूर्व भारतीय विकेटकीपर बल्लेबाज दिनेश कार्तिक ने जितेश शर्मा को लेकर बड़ा बयान दिया है। एशिया कप की 15 सदस्यीय टीम में चुने गए जितेश को लेकर डीके का कहना है कि वह कभी भी भारत खेलने के लिए बेताब नहीं हुआ हुए।
गौरतलब है कि इस साल 3 जून को जब आरसीबी ने 18 साल बाद, आईपीएल ट्राॅफी को जीता था, तो बेंगलुरू को चैंपियन बनाने में मिडिल ऑर्डर में जितेश शर्मा ने अहम भूमिका निभाई थी।
पूरे टूर्नामेंट में जितेश ने खुद को बतौर फिनिशर साबित किया, जिस वजह से जितेश एशिया कप 2025 के लिए बतौर विकेटकीपर बल्लेबाज जगह बनाने में सफल रहे हैं। तो वहीं, इस बीच जितेश को लेकर आरसीबी के बल्लेबाजी कोच दिनेश कार्तिक ने बड़ा बयान दिया है।
जितेश को लेकर डीके ने दिया बड़ा बयान
बता दें कि एशिया कप के शुरू होने से पहले हाल में ही क्रिकबज पर डीके ने कहा- वह (जितेश) कभी भी भारत के लिए खेलने के लिए बेताब नहीं था। वह पूरी तरह से स्वतंत्र थे और पंजाब किंग्स के लिए बहुत आत्मविश्वास से खेलते रहे, और फिर भारतीय टीम में जगह बनाई। और फिर उन्हें एहसास हुआ कि वह टीम से बाहर होने की कगार पर हैं। तभी वह बेताब हो गए, और यह बात उनके प्रदर्शन में भी झलकती रही।
कार्तिक ने आगे कहा- वह इस बात पर काम करना चाहते थे कि मैं मैच कैसे खत्म करूँ? मैं टीम को कैसे बेहतर प्रदर्शन के लिए प्रेरित करूँ? इसलिए वह कई छोटे-छोटे रोल प्ले कर रहे थे, लेकिन उन्हें समझ नहीं आ रहा था कि मैच जीतने या टीम को पहली पारी में आगे ले जाने के लिए जरूरी बड़ी पारी कैसे खेली जाए। मुझे पता है कि ऐसा करने के लिए क्या करना पड़ता है। उनके पास जो स्किल था, उसमें इतनी क्षमता थी कि मुझे बस उसे उजागर करना था।
वैभव सूर्यवंशी का नया धमाका, 2025 में गूगल पर सबसे ज्यादा सर्च किए जाने व्यक्तियों में टाॅप पर
IPL में अनसोल्ड होने या रिटेन न किए जाने के बाद रिटायर हुए ये 5 बड़े खिलाड़ी
AUS vs ENG 2nd Test, Day 2: ऑस्ट्रेलिया ने पहली पारी में बनाई बढ़त – स्टंप्स तक स्कोर 378/6, इंग्लैंड से 44 रन आगे
IPL 2026 Auction: आकिब नबी पर ये 3 टीमें लगा सकती हैं बड़ी बोली, हैदराबाद रेस में सबसे आगे

