
Aakash Chopra (Photo Source: Twitter)
पूर्व खिलाड़ी आकाश चोपड़ा का मानना है कि टीम इंडिया चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के लिए पाकिस्तान का दौरा नहीं करेगी और यह फैसला भारतीय सरकार की तरफ से लिया गया है। आकाश चोपड़ा के मुताबिक भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड की इसमें कोई भी भूमिका नहीं है। यही नहीं पूर्व खिलाड़ी ने यह भी कहा कि भारतीय सरकार के इस फैसले के पीछे पाकिस्तान को ही दोष देना चाहिए।
बता दें कि, चैंपियंस ट्रॉफी 2025 अगले साल फरवरी में खेला जाएगा। रिपोर्ट के मुताबिक भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड ने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद को यह बात स्पष्ट कर दी है कि आगामी इवेंट में भाग लेने के लिए वो पाकिस्तान का दौरा नहीं करेंगे।
आकाश चोपड़ा ने अपने आधिकारिक यूट्यूब चैनल पर एक वीडियो साझा की जिसमें उन्होंने कहा कि, ‘यह फैसला ले लिया गया है कि टीम इंडिया आगामी टूर्नामेंट के लिए पाकिस्तान नहीं जाएगी और यह बीसीसीआई का फैसला नहीं है। यह बात मैं साफ कर देना चाहता हूं कि जब बात पाकिस्तान की होती है तो भारतीय क्रिकेट टीम यह फैसला नहीं लेती है कि उन्हें कब और कहां जाना है। बाकी जगहों के लिए यह ठीक है। हालांकि जब बात पाकिस्तान की होती है तब सभी फैसले भारतीय सरकार लेती है, बीसीसीआई नहीं।’
पाकिस्तान खुद इसके लिए दोषी है: आकाश चोपड़ा
पूर्व खिलाड़ी ने आगे कहा कि, ‘भारतीय सरकार ने यह फैसला ले लिया है कि वो वहां नहीं जाएंगे। एक तरीके से पाकिस्तान खुद इसके लिए दोषी है। कल ही मैं एक खबर देख रहा था कि Quetta के रेलवे स्टेशन में बम ब्लास्ट हुआ है। जब भी हम भारत की बात करते हैं तो पाकिस्तान उसमें आ जाता है खासतौर पर जब कश्मीर का मुद्दा हो।
पाकिस्तान ने चैंपियनशिप 2025 के हाइब्रिड मॉडल को लेकर बिल्कुल मना कर दिया है। वो यही चाहते हैं कि यह पूरा टूर्नामेंट पाकिस्तान में ही आयोजित किया जाए और भारत इस इवेंट के लिए वहां का दौरा नहीं करना चाहता है। यही सच्चाई है और अब देखना रोमांचक होगा कि यह टूर्नामेंट किस प्रकार आयोजित किया जाता है।’
पंजाब किंग्स बनी दुनिया की सबसे ज्यादा सर्च की जाने वाली IPL टीम, आरसीबी को छोड़ा पीछे
IPL’s Clutch Players: टॉप 5 खिलाड़ी जिन्होंने दबाव में किया शानदार प्रदर्शन
आईसीसी ने पाकिस्तानी क्रिकेटर फखर जमां पर ठोका जुर्माना, पढ़ें बड़ी खबर
वैभव सूर्यवंशी का नया धमाका, 2025 में गूगल पर सबसे ज्यादा सर्च किए जाने व्यक्तियों में टाॅप पर

