
Praveen Jayawickrama (Pic Source-X)
श्रीलंका ने 7 अगस्त को खेले गए तीसरे और अंतिम वनडे मैच में भारत को 110 रनों से हराया और तीन मैच की वनडे सीरीज को 2-0 से अपने नाम किया। इस वनडे सीरीज में श्रीलंका की ओर से सभी खिलाड़ियों ने काफी अच्छा प्रदर्शन किया। हालांकि इस सीरीज के खत्म होने के बाद श्रीलंका टीम को बड़ा झटका लगा है। युवा स्पिनर प्रवीण जयविक्रमा के ऊपर अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद ने आईसीसी भ्रष्टाचार रोधी संहिता के उल्लंघन का आरोप लगाया है।
बता दें, प्रवीण जयविक्रमा को 2021 लंका प्रीमियर लीग में फिक्सिंग करने के लिए एक भ्रष्टाचारी की ओर से किसी अन्य खिलाड़ी से संपर्क करने के लिए कहा गया था। लेकिन उन्होंने भ्रष्टाचार निरोधक इकाई को इसकी जानकारी नहीं दी थी। इसके अलावा उन्होंने भ्रष्टाचार निरोधक इकाई की जांच में रुकावट भी डाली, जिसके चलते आईसीसी ने ये एक्शन लिया है।
उनके ऊपर नियम के तहत अनुच्छेद 2.4.4 और 2.4.7 के नियम के तहत यह आरोप लगाए गए हैं। संहिता के अनुच्छेद 1.7.7.4.1 और 1.8.1 के अनुसार श्रीलंका क्रिकेट और आईसीसी सहमत हो गए हैं कि आईसीसी अंतरराष्ट्रीय मैच शेड्यूल के साथ-साथ लंका प्रीमियर लीग के शुल्क के संबंध में भी कार्यवाही करेगा।
युवा स्पिनर के पास आरोपों का जवाब देने के लिए कुल 14 दिनों का समय है जिसकी शुरुआत 6 अगस्त से हो गई है। आईसीसी इस स्तर पर इन आरोपों से संबंध में कोई भी और टिप्पणी नहीं करेगा।
प्रवीण जयविक्रमा का प्रदर्शन अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में रहा है काफी अच्छा
बता दें, प्रवीण जयविक्रमा श्रीलंका की ओर से तीनों ही प्रारूपों में भाग ले चुके हैं। उन्होंने राष्ट्रीय टीम की ओर से पांच टेस्ट में 25 विकेट झटके हैं जबकि पांच वनडे मैच में बेहतरीन खिलाड़ी के नाम 5 विकेट हैं। प्रवीण जयविक्रमा ने 5 टी20 मुकाबलों में 2 विकेट झटके हैं। उन्होंने श्रीलंका की ओर से अपना अंतिम मैच मई 2022 में खेला था।
भारत के खिलाफ हाल ही में समाप्त हुई वनडे सीरीज के बाद श्रीलंका के मुख्य कोच सनथ जयसूर्या ने कहा कि, ‘यह इंतजार काफी लंबा था क्योंकि जिस सीरीज में मैंने 1997 में भाग लिया था उसमें मैंने काफी रन बनाए थे। वो भारत के खिलाफ आखिरी सीरीज थी जिसमें हमने जीत दर्ज की थी। 27 साल के बाद मैं इस टीम का भाग हूं और काफी खुशी हो रही है कि हमारे खिलाड़ियों ने इसमें काफी अच्छा प्रदर्शन किया। यह खिलाड़ी सच में दमदार है और काफी टैलेंटेड भी है। मुझे इन पर पूरा गर्व है।’
IPL’s Clutch Players: टॉप 5 खिलाड़ी जिन्होंने दबाव में किया शानदार प्रदर्शन
आईसीसी ने पाकिस्तानी क्रिकेटर फखर जमां पर ठोका जुर्माना, पढ़ें बड़ी खबर
वैभव सूर्यवंशी का नया धमाका, 2025 में गूगल पर सबसे ज्यादा सर्च किए जाने व्यक्तियों में टाॅप पर
IPL में अनसोल्ड होने या रिटेन न किए जाने के बाद रिटायर हुए ये 5 बड़े खिलाड़ी

