
World Cup Victory Parades (Pic Source-X)
भारतीय टीम का प्रदर्शन आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप 2024 में काफी अच्छा रहा था और उन्होंने फाइनल में दक्षिण अफ्रीका को 7 रन से करारी शिकस्त दी थी। टीम के सभी खिलाड़ियों ने काफी अच्छा प्रदर्शन करते हुए अपनी टीम की जीत में अहम भूमिका निभाई थी।
बता दें, भारतीय टीम ने महेंद्र सिंह धोनी की कप्तानी में 2007 का टी20 वर्ल्ड कप अपने नाम किया था। यह टी20 वर्ल्ड कप का पहला संस्करण था। इससे पहले भारतीय टीम ने कपिल देव की कप्तानी में 1983 में वनडे वर्ल्ड कप जीता था और 2011 में भी टीम ने महेंद्र सिंह धोनी की कप्तानी में ही वनडे वर्ल्ड कप अपने नाम किया था। महेंद्र सिंह धोनी की कप्तानी में भारतीय टीम में चैंपियन ट्रॉफी 2013 भी जीती थी।
1983 वनडे वर्ल्ड कप में जब भारतीय टीम ने फाइनल में वेस्टइंडीज को हराया था तब उस समय की प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी ने अपनी टीम के लिए भव्य स्वागत किया था। 1983 वनडे वर्ल्ड कप में किसी को भी उम्मीद नहीं थी कि भारत फाइनल में वेस्टइंडीज को हरा देगा। हालांकि टीम ने यह अविश्वसनीय काम कर दिखाया।
आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप 2007 में भारत में महेंद्र सिंह धोनी की कप्तानी में पाकिस्तान को फाइनल में हराया था। भारतीय टीम के सभी खिलाड़ियों का प्रदर्शनी टूर्नामेंट में शानदार रहा था। यही नहीं आईसीसी वनडे वर्ल्ड कप 2011 में भारतीय टीम में श्रीलंका को फाइनल में महेंद्र सिंह धोनी की कप्तानी में ही करारी शिकस्त दी थी। महेंद्र सिंह धोनी ने छक्का जड़ अपनी टीम को मैच जिताया था।
4 जुलाई को मरीन ड्राइव में निकलेगा का भारतीय टीम का विजय रथ
भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड के सचिव जय शाह ने इस बात की घोषणा की है कि 4 जुलाई को भारतीय टीम का भव्य स्वागत किया जाएगा और इसी दिन मरीन ड्राइव में उनका विजय रथ निकलेगा।
1- उस समय की भारतीय टीम प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी के साथ नई दिल्ली में
2- भारतीय टीम की स्पेशल बस परेड मरीन ड्राइव में खास फैंस के लिए
3- 2011 में मरीन ड्राइव में तमाम फैंस ने भारत के वर्ल्ड कप की जीत का लुफ्त उठाया
a
IPL’s Clutch Players: टॉप 5 खिलाड़ी जिन्होंने दबाव में किया शानदार प्रदर्शन
आईसीसी ने पाकिस्तानी क्रिकेटर फखर जमां पर ठोका जुर्माना, पढ़ें बड़ी खबर
वैभव सूर्यवंशी का नया धमाका, 2025 में गूगल पर सबसे ज्यादा सर्च किए जाने व्यक्तियों में टाॅप पर
IPL में अनसोल्ड होने या रिटेन न किए जाने के बाद रिटायर हुए ये 5 बड़े खिलाड़ी

