
LA28 Olympics (Pic Source-X)
लॉस एंजेलिस ओलंपिक का तमाम लोग बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। बता दें कि, इस शानदार मेगा इवेंट के 2028 संस्करण में क्रिकेट को भी शामिल किया गया है। LA28 के आयोजक क्रिकेट के मुकाबलों की मेजबानी के लिए एक उपयुक्त वेन्यू तलाश कर रहे हैं। इस लिस्ट में सबसे आगे न्यूयॉर्क है।
बता दें, लॉस एंजेलिस और भारत के बीच समय का अंतर 12 घंटे और 30 मिनट का है जिसका मतलब यह है कि भारत में ब्रेकफास्ट के दौरान लॉस एंजेलिस में रात 8 बजे एक प्राइम टाइम खेल ब्रॉडकास्ट किया जाएगा। हालांकि न्यूयॉर्क और भारत के बीच समय का अंतर लगभग 9 घंटे और 30 मिनट है जो भारतीय दर्शकों के लिए काफी सही समय साबित हो सकता है।
इसके अलावा ईस्ट कोस्ट में सुबह 10:30 बजे शुरू होने वाले खेल भारतीय समय के अनुसार लगभग 8 बजे खेले जाएंगे और भारतीय फैंस के लिए यह बहुत ही सही समय है। कुछ ऐसी ही योजना अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद ने टी20 वर्ल्ड कप 2024 के दौरान बनाई थी जो मुकाबले USA में खेले गए थे। मैच के आयोजन के लिए आयोजकों को अभी वेन्यू को लेकर फैसला करना है।
Sportico की रिपोर्ट के मुताबिक, ‘बाकी नए खेलों की तरह क्रिकेट के वेन्यू को फाइनल करने के लिए भी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। लेकिन वेन्यू बहुत ही कम है। दरअसल LA28 की आयोजक यही चाहते हैं कि भारतीय फैंस क्रिकेट का लुफ्त अच्छी तरह से उठा पाए और इसी के लिए उन्हें एक शानदार वेन्यू फाइनल करना होगा।
USA के अलग-अलग वेन्यू में क्रिकेट के मैच खेले जा सकते हैं
अगर क्रिकेट के मैच न्यूयॉर्क में खेले जाते हैं तो ऐसा पहली बार नहीं होगा कि कोई खेल होस्ट शहर से बाहर खेला जा रहा है। हाल ही में समाप्त हुए पेरिस ओलंपिक के फुटबॉल के मैच फ्रांस में खेले गए थे और ऐसा ही कुछ LA28 ओलंपिक में क्रिकेट के लिए भी देखा जा सकता है।
29 जनवरी, Morning News Headlines: आज सुबह तक की सभी ताजा खबरें क्रिकेट जगत से
IND vs NZ 2026, 4th T20I: न्यूजीलैंड ने भारत को 50 रनों से हराया, शिवम दुबे के अर्धशतक पर फिरा पानी
‘मुझे रिस्पेक्ट महसूस नहीं हो रही थी’ – युवराज सिंह ने क्रिकेट से रिटायरमेंट के फैसले को याद किया
IND vs NZ: चौथे टी20 मैच में न्यूजीलैंड ने भारत के सामने जीत के लिए रखा 216 रनों का मजबूत लक्ष्य

