
पूर्व भारतीय तेज गेंदबाज एस श्रीसंत का मानना है कि मौजूदा टी-20 वर्ल्ड कप में मेन इन ब्लू अपनी प्लेइंग इलेवन में शिवम दुबे की जगह संजू सैमसन को मौका दे सकता है। दुबे ने टूर्नामेंट में अब तक केवल एक ही ओवर फेंका है और श्रीसंत को लगता है कि अगर सिर्फ बल्लेबाजी के लिए चुनना है तो शिवम दुबे की जगह संजू सैमसन को मौका दिया जा सकता है।
न्यूयॉर्क के नासाउ काउंटी क्रिकेट क्लब में गेंदबाजों को मिलने वाली सहायता के कारण रन बनाना मुश्किल हो गया था। श्रीसंत का मानना है कि अगर भारत को वेस्टइंडीज में कठिन परिस्थितियों का सामना करना पड़ता है, तो सैमसन एक छोर पर रहकर विकेट पर टिक कर खेल सकते हैं।
संजू सैमसन को लेकर श्रीसंत ने दिया बड़ा बयान
Firstpost से बात करते हुए श्रीसंत ने संजू सैमसन को लेकर कहा कि, “हम जानते हैं कि वह (संजू सैमसन) शिवम दुबे के स्थान पर मिडिल ऑर्डर में हो सकते हैं। यदि दुबे बल्ला नहीं चला रहे हैं या यदि वह गेंदबाजी नहीं कर रहे हैं, तो मुझे लगता है कि यह एक शानदार विकल्प होगा क्योंकि वह हमेशा परिस्थितियों के अनुकूल ढल जाते हैं और वह स्थिति को देखकर अपना गियर बदल सकते हैं।”
पूर्व गेंदबाज ने आगे कहा कि, “जब न्यूयॉर्क या यहां तक कि बारबाडोस या कहीं भी विकेट मायने रखते हैं, अगर तीन या चार विकेट जल्दी निकल जाते हैं, तो मुझे लगता है कि संजू एक ऐसा प्लेयर है जो एंकर की भूमिका निभा सकता है और हार्दिक पंड्या और रवींद्र जडेजा जैसे फिनिशर के साथ खेल सकता है।”
हालांकि टीम मैनेजमेंट फिलहाल शिवम दुबे के साथ टिके रहने की संभावना है। हाल ही में बाएं हाथ के बल्लेबाज ने महत्वपूर्ण 31*(35) रन बनाकर मेन इन ब्लू को यूएसए के खिलाफ सात विकेट से जीतने में मदद की। दुबे की स्पिन-हिट करने की क्षमता कैरेबियाई परिस्थितियों में भी काम आ सकती है।
Virat Kohli का इंस्टाग्राम अकाउंट रातोंरात गायब, शुक्रवार सुबह किया गया रिस्टोर
T20 World Cup 2026 में प्राइम फॉर्म में लौट सकते हैं ग्लेन मैक्सवेल: रिकी पोंटिंग का बड़ा दावा
30 जनवरी, Morning News Headlines: आज सुबह तक की सभी ताजा खबरें क्रिकेट जगत से
WPL 2026: ग्रेस हैरिस के तूफानी अर्धशतक की बदौलत RCB ने UPW को 8 विकेट से धोया, फाइनल में की जगह पक्की

