
Indian Cricketers who own Private Jets (Source X)
Indian Cricketers who own Private Jets: भारत में क्रिकेटर्स की कमाई दूसरे खेलों के मुकाबले काफी अधिक है। इसलिए कुछ क्रिकेटर्स आरामदायक या यूं कहें कि लग्जरी लाइफ जीने के लिए जाने जाते है। उनका लाइफस्टाइल रईसों से कम नहीं होता है। महंगी-महंगी गाड़ियां, हाथों में करोड़ों की घड़ी, महंगे जूते, आलीशान घर और इनका बैंक बैलेंस, ये सभी चीजें उनके लग्जरी लाइफ का हिस्सा हैं।
ऐसी ही एक चीज के बारे में हम आपको बताएंगे जो आपको शायद चौंका देगी। इस आर्टिकल में हम उन भारतीय क्रिकेटरों के बारे में बात करेंगे जिनके पास खुद का प्राइवेट जेट (Indian Cricketers who own Private Jets) है। यकीन मानिए आप इस लिस्ट में कुछ नामों को देखकर चौंक जाएंगे।
आइए देखें फिर क्रिकेटर्स जिनके पास है खुद का प्राइवेट जेट (Indian Cricketers who own Private Jets)
5. हार्दिक पांड्या

टीम इंडिया के ऑल-राउंडर Hardik Pandya के पास 40 करोड़ का प्राइवेट जेट है। वह इस लिस्ट में पांचवें स्थान पर हैं।
4. एमएस धोनी

टीम इंडिया के पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी को बाइक कलेक्शन का काफी शौक है। लेकिन आपको बता दें कि धोनी एक प्राइवेट जेट के मालिक हैं जिसकी कीमत 110 करोड़ रुपये है।
3. विराट कोहली

विराट कोहली और अनुष्का शर्मा भी प्राइवेट जेट के मालिक हैं जिसकी कीमत 120 करोड़ रुपये है।
2. कपिल देव

1983 वर्ल्ड कप विजेट कप्तान कपिल देव पहले भारतीय क्रिकेटर थे जिन्होंने प्राइवेट जेट खरीदा था। उनके इस प्राइवेट जेट की कीमत 110 करोड़ बताई जाती है।
1. सचिन तेंदुलकर

टीम इंडिया और क्रिकेट के महान बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर के पास सबसे महंगी प्राइवेट जेट (Private Jet) है। भारतीय क्रिकेटरों के मामले में उनके इस प्राइवेट जेट की कीमत 250 करोड़ की है।
IND vs NZ 2026: अभिषेक शर्मा को रोकने के लिए मैट हेनरी ने बनाया स्पेशल प्लान, कहा ‘सटीकता ही सबसे बड़ा हथियार’
न्यूजीलैंड की T20 WC 2026 टीम में बेन सीयर्स को ट्रैवलिंग रिजर्व के रूप में शामिल किया गया
30 जनवरी, Evening News Headlines: आज शाम तक की सभी ताजा खबरें क्रिकेट जगत से
SM Trends: 30 जनवरी के शानदार Tweet और Video के बारे में यहां जाने, जो काफी तेजी से हो रहे हैं वायरल

