

भारतीय क्रिकेट ने अपने सुनहरे इतिहास में कई सुर्खियां बटोरी हैं। इन सभी उपलब्धियों ने क्रिकेट को भारत के कण-कण में पहुँचने का काम बखूबी किया है। प्रत्येक विश्व कप विजय को पूरे देश ने हर बार धूम-धाम से मनाया है।
इसी विषय पर बात करते हुए पूर्व भारतीय कप्तान एम एस धोनी ने हाल ही में 2011 के वनडे विश्व कप फाइनल की अविस्मरणीय जीत के माहौल को याद किया है। मुंबई के प्रतिष्ठित वानखेड़े स्टेडियम में श्रीलंका के खिलाफ मिली जीत के 28 साल के लंबे इंतजार को समाप्त करने वाले धोनी ने बताया कि उस खिताबी मुकाबले के दौरान दर्शकों द्वारा बनाया गया माहौल उनके पूरे क्रिकेटिंग करियर का सबसे बेहतरीन अनुभव था।
वह मुंबई के पारुल विश्वविद्यालय में आयोजित एक कार्यक्रम ‘मिशन पॉसिबल’ में शामिल हुए थे, जहां उन्होंने भारतीय क्रिकेट को मिले सबसे बड़े पलों में से एक को याद किया। 2 अप्रैल 2011 को भारत ने धोनी के नाबाद 91 रनों की बदौलत श्रीलंका द्वारा दिए गए 275 रनों के लक्ष्य को सफलतापूर्वक हासिल कर लिया था।
वानखेड़े स्टेडियम में गूंजा ‘वंदे मातरम’
धोनी ने बताया कि मैच खत्म होने से लगभग 15-20 मिनट पहले ही वानखेड़े स्टेडियम में उत्साह चरम पर था। उन्होंने कहा, “वानखेड़े बहुत बड़ा स्टेडियम नहीं है, लेकिन सारा शोर अंदर ही रहता है। पूरे स्टेडियम में वंदे मातरम का जाप शुरू हो गया था। यह तालमेल में नहीं था। यह कहीं से शुरू हुआ और एक ‘मैक्सिकन वेव’ की तरह, लेकिन आवाज़ के साथ, आगे बढ़ता रहा।”
धोनी ने यह भी कहा कि मैदान के बीच में खड़े होकर उन्हें यह महसूस हो रहा था कि यह लहर उनके चारों ओर घूम रही है। उन्होंने आगे स्वीकार किया, “मैं कहूँगा कि यह मेरे क्रिकेटिंग करियर का सबसे अच्छा माहौल, सबसे अच्छी अनुभूति थी जो मैंने उस समय महसूस की थी। भावनात्मक रूप से, मैं बहुत प्रभावित हो गया और वह एक बहुत ही मार्मिक क्षण था।”
‘उस पल के सार’ को दोहराना मुश्किल
धोनी ने भविष्य में भारतीय पुरुष और महिला दोनों टीमों के लिए और अधिक विश्व कप जीतने की कामना की। उन्होंने कहा, “भारत दोबारा भी जीतेगा, महिला टीम जीतेगी, पुरुष टीम जीतेगी, भारत में जीतेगी, भारत के बाहर जीतेगी, भगवान करे 100 बार जीतेगी। लेकिन उस क्षण के सार को, जिस तरह से खेल शुरू हुआ, उसमें क्या गुजरा, और हमने किस तरह से रन चेज़ शुरू किया, उन सभी चीजों को दोहराना बहुत मुश्किल होगा।”
धोनी, जिन्होंने 2020 में अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास ले लिया था, अगले साल इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) में चेन्नई सुपर किंग्स का प्रतिनिधित्व करना जारी रखेंगे। सभी प्रशंसक उन्हें एक बार फिर मैदान में देखने के लिए अत्यंत उत्सुक हैं।
Ashes 2025-26: क्या मार्नस लाबुशेन ने पकड़ लिया है एशेज इतिहास का सर्वश्रेष्ठ कैच, देखें वायरल वीडियो
Ashes 2025-26: वसीम अकरम का टेस्ट रिकॉर्ड तोड़ने के बाद भी स्टार्क ने उन्हें बताया ‘सर्वश्रेष्ठ बाएं हाथ का तेज गेंदबाज’
SMAT 2025: रवि बिश्नोई के हाथों आउट होने के बाद हार्दिक पांड्या ने लगाया उन्हें गले, वीडियो हुआ वायरल
ऑल-टाइम एशेज XI में इस बड़ी गलती के बाद जमकर ट्रोल हुए जेम्स एंडरसन, जानें क्या है पूरा मामला

