
Gautam Gambhir (Photo Source: X)
भारतीय टीम ने सूर्यकुमार यादव की कप्तानी में तीन मैचों की टी-20 सीरीज को 3-0 से अपने नाम किया। हेड कोच बनने के बाद यह गौतम गंभीर की पहली सीरीज थी और टीम इंडिया ने इसमें बड़ी आसानी के साथ जीत दर्ज की। इसी बीच सीरीज जीतने के बाद गौतम गंभीर ड्रेसिंग रूम में स्पीच देते हुए नजर आए, जिसका वीडियो बीसीसीआई ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर शेयर किया है।
गंभीर ने टीम को उनकी सीरीज जीत पर बधाई दी और असाधारण प्रदर्शन की प्रशंसा की, इसके साथ ही उन्होंने सूर्यकुमार यादव की कप्तानी पर प्रकाश डाला। गौतम गंभीर ने बीसीसीआई द्वारा अपलोड किए गए वीडियो में कहा, “सीरीज जीतने के लिए बधाई, सूर्या को भी बधाई, बहुत अच्छी कप्तानी की और साथ ही बैट से भी दमदार खेल दिखाया। मैंने आप लोगों से कुछ मांगा था गेम शुरू होने से पहले और आप लोगों ने वैसा ही किया।
यही होता है, जब आप अंत तक लड़ाई करते हैं, आप हार नहीं मानते हैं, ऐसे गेम्स तभी होते हैं। और ऐसे गेम्स तभी होते हैं, जब आप आखिरी तक लड़ाई करते हैं। आप हर एक रन के लिए लड़ते हैं, यह मैच उदाहरण था और हम इससे और बेहतर होते चले जाएंगे। हम अपनी स्किल्स को और बेहतर करते रहेंगे।
हमें ऐसे विकेट पर खेलना सीखना होगा। क्योंकि हमें ऐसे विकेट आगे मिल सकते हैं, हमें पहले परिस्थितियों को समझना होगा और फिर उसके हिसाब से स्कोर समझना होगा। इस मैच से कई सारी चीजें सीखने को मिली हैं, लेकिन सबसे अहम अपनी स्किल्स पर काम करना है।
श्रीलंका के खिलाफ सीरीज जीतने के बाद गौतम गंभीर ने दिया जोरदार स्पीच
भारतीय कोच ने टीम के अंदर फ्लेक्सिबिलिटी और निरंतर सुधार के महत्व पर जोर दिया। उन्होंने बताया कि, परिस्थितियों का शीघ्रता से आकलन करने और विभिन्न परिस्थितियों के अनुकूल ढलना किसी टीम के लिए कितना जरूरी है। गंभीर ने आगामी 50 ओवर के प्रारूप में शामिल नहीं होने वाले खिलाड़ियों को भी इस बीच मिल रहे ब्रेक का समझदारी से उपयोग करने की सलाह दी।
उन्होंने कहा, “सुनिश्चित करें कि जब आप बांग्लादेश सीरीज के लिए वापस आएं, तो ब्रेक ले सकें। आप बिल्कुल इसके हकदार हैं। लेकिन इससे भी महत्वपूर्ण बात यह है कि अपने स्किल और खासकर अपने फिटनेस स्तर को ऊंचा रखें। जिससे की आप भविष्य की चुनौतियों का सामना कर सकें।”
𝗧𝗵𝗶𝘀 𝗧𝗲𝗮𝗺 💙
Head Coach Gautam Gambhir 🤝 Hardik Pandya address the dressing room as the action now shifts to the ODIs in Colombo #TeamIndia | #SLvIND | @GautamGambhir | @hardikpandya7 pic.twitter.com/PFrTEVzdvd
— BCCI (@BCCI) July 31, 2024
आपको बता दें कि, सूर्यकुमार यादव और रिंकू सिंह ने बल्ले और गेंद दोनों से अपना कौशल दिखाते हुए भारत की जीत में अहम भूमिका निभाई। 138 रनों का पीछा करने उतरी श्रीलंका की टीम 15.1 ओवर में 1 विकेट पर 110 रन बनाकर जीत की ओर बढ़ती दिख रही थी। इसके बाद श्रीलंकाई टीम लगातार अंतराल पर विकेट गंवाती दिखी। मेजबान टीम ने 4.5 ओवर के अंतराल में केवल 27 रन पर सात विकेट खो दिए, जिससे अंत में मैच टाई हो गया। इसके बाद सुपर ओवर खेला गया जहां भारत ने एक आसान जीत दर्ज की।
AUS vs ENG 2nd Test, Day 2: ऑस्ट्रेलिया ने पहली पारी में बनाई बढ़त – स्टंप्स तक स्कोर 378/6, इंग्लैंड से 44 रन आगे
IPL 2026 Auction: आकिब नबी पर ये 3 टीमें लगा सकती हैं बड़ी बोली, हैदराबाद रेस में सबसे आगे
SM Trends: 5 दिसंबर के शानदार Tweet और Video के बारे में यहां जाने, जो काफी तेजी से हो रहे हैं वायरल
IPL 2026: ‘मैं अपना मेंटल स्पेस खराब कर लूंगा’ – RR की कप्तानी की अफवाहों पर रियान पराग ने तोड़ी चुप्पी

