Skip to main content

ताजा खबर

बेहतरीन उपलब्धि को हासिल करने के बाद केविन पीटरसन ने दिया केएल राहुल को खास तोहफा, भारतीय खिलाड़ी ने भी की DC के मेंटर के साथ जमकर मस्ती

बेहतरीन उपलब्धि को हासिल करने के बाद केविन पीटरसन ने दिया केएल राहुल को खास तोहफा भारतीय खिलाड़ी ने भी की DC के मेंटर के साथ जमकर मस्ती

KL Rahul (Pic Source-X)

आईपीएल 2025 के बेहतरीन मुकाबले में दिल्ली कैपिटल्स ने लखनऊ सुपर जायंट्स को लखनऊ के इकाना क्रिकेट स्टेडियम में 8 विकेट से हराया। इस मैच में दिल्ली कैपिटल्स के खिलाड़ियों ने धमाकेदार प्रदर्शन करते हुए अपनी टीम की जीत में अहम भूमिका निभाई। लखनऊ सुपर जायंट्स के खिलाड़ियों को निराशाजनक प्रदर्शन करते हुए देखा गया।

लखनऊ सुपर जायंट्स के खिलाफ खेले गए मैच में दिल्ली कैपिटल्स की ओर से बेहतरीन बल्लेबाज केएल राहुल ने धमाकेदार बल्लेबाजी करते हुए अपनी टीम के लिए 57* रन की बहुमूल्य पारी खेली। उन्होंने अपनी इस पारी के दौरान 3 चौके और 3 छक्के जड़े। राहुल ने इस मैच के दौरान सबसे तेज 5000 रन पूरे किए हैं। उन्होंने यह उपलब्धि मात्र 130 पारी में पूरी की।

इसी उपलब्धि को हासिल करने के बाद दिल्ली कैपिटल्स ने भारतीय बल्लेबाज को एक खास तोहफा दिया जिसकी वीडियो सोशल मीडिया पर भी वायरल हो रही है। दिल्ली कैपिटल्स ने अपने आधिकारिक सोशल मीडिया अकाउंट पर एक वीडियो साझा की है जिसमें देखा जा सकता है कि टीम के मेंटर केविन पीटरसन केएल राहुल के यह उपलब्धि को हासिल करने के बाद उन्हें खास तोहफा दे रहे हैं।

यह रही वीडियो:

मैच की बात की जाए तो पहले बल्लेबाजी करते हुए लखनऊ सुपर जायंट्स ने 20 ओवर में 6 विकेट खोकर 159 रन बनाए।लखनऊ सुपर जायंट्स ने काफी अच्छी शुरुआत की थी। टीम की ओर से एडन मार्करम और मिचेल मार्श ने पहले विकेट के लिए 87 रन की बहुमूल्य साझेदारी की थी। जहां एक तरफ एडन मार्करम ने 33 गेंद पर तीन चौके और दो छक्कों की मदद से 52 रन की तूफानी पारी खेली थी वहीं दूसरी ओर मिचेल मार्श ने 45 रन का योगदान दिया था। इन दो खिलाड़ियों के अलावा आयुष बडोनी ने 36 रन का योगदान दिया।

लक्ष्य का पीछा करने उतरी दिल्ली कैपिटल्स टीम की ओर से करुण नायर बड़ा स्कोर बनाने में नाकाम रहे और 15 रन बनाकर आउट हो गए। हालांकि टीम की ओर से सलामी बल्लेबाज अभिषेक पोरेल ने धमाकेदार बल्लेबाजी करते हुए 36 गेंद पर पांच चौके और 1 छक्के की मदद से 51 रन की मैच विनिंग पारी खेली। उनकी इसी पारी की वजह से दिल्ली कैपिटल्स ने लखनऊ सुपर जायंट्स के गेंदबाजों के ऊपर दबाव बनाए रखा। राहुल के अलावा टीम के कप्तान अक्षर पटेल ने 34* रन का योगदान दिया।

আরো ताजा खबर

SM Trends: 21 जुलाई के शानदार Tweet और Video के बारे में यहां जाने जो काफी तेजी से हो रहे हैं वायरल

(Image Credit- Twitter X)भारतीय क्रिकेट टीम इंग्लैंड दौरे पर मैनचेस्टर में खेले जाने वाले चौथे टेस्ट मैच से पहले फुटबाॅल टीम मैनचेस्टर यूनाइटेड के मिलती हुई नजर आई है। इसको लेकर...

The Hundred 2025: भारत में कब और कहां देखें लाइव मैच, पढ़ें पूरी जानकारी

The Hundred (image via X) द हंड्रेड पुरुष और महिला 2025 का पांचवां संस्करण मंगलवार, 5 अगस्त से शुरू हो रहा है। पिछले सीजन की तरह, आठ टीमें प्रतिष्ठित खिताब...

‘हमेशा एक सड़ा हुआ अंडा होता है’: शाहिद अफरीदी ने इस पूर्व भारतीय क्रिकेटर पर साधा निशाना

Shahid Afridi (image via X) जारी वर्ल्ड चैंपियनशिप ऑफ लीजेंड्स में, भारत और पाकिस्तान के बीच मुकाबला रद्द कर दिया गया, क्योंकि कई भारतीय खिलाड़ियों ने मौजूदा स्थिति और दोनों...

‘मुझे आपसे बात नहीं करनी, आपने मेरे पिता को मारा’ जब श्रीसंत की बेटी ने हरभजन से बात करने से किया इनकार, पढ़ें दिलचस्प किस्सा

Harbhajan Singh and S. Sreesanth (image via X) पूर्व भारतीय क्रिकेटर हरभजन सिंह हाल ही में आर अश्विन के लोकप्रिय यूट्यूब पॉडकास्ट पर नजर आए, जहां उन्होंने श्रीसंत के साथ...