
Hardik (Photo Source: Instagram)
आए दिन Hardik Pandya अपने बेटे के साथ तस्वीरें और वीडियो शेयर करते रहते हैं, साथ ही फैन्स को भी पांड्या के ये क्यूट पोस्ट काफी पसंद आते हैं। इस कड़ी में हार्दिक ने इस बार अपनी एक तस्वीर शेयर की है और इस तस्वीर का कनेक्शन उनके बेटे से हैं, साथ ही इस तस्वीर पर भी लाखों लाइक्स-कमेंट्स आ चुके हैं।
Hardik Pandya और नताशा कर रहे हैं अगस्त्य की को पेरेंटिंग
कुछ महीनों पहले ही Hardik Pandya और नताशा एक-दूसरे से अलग हो गए हैं, जिसके कयास काफी पहले से लगाए जा रहे थे और आखिर में हुआ भी कुछ ऐसा ही। ऐसे में अब हार्दिक और नताशा अपने बेटे अगस्त्य की को पेरेंटिंग कर रहे हैं, जिसके के तहत अगस्त्य इन दोनों के साथ कुछ-कुछ समय रहता है। वैसे अभी तक हार्दिक ने अपनी निजी जीवन को लेकर किसी भी इंटरव्यू में बात नहीं की है, उन्होंने नताशा से अलग होने से जुड़ी खबर एक पोस्ट के जरिए शेयर की थी।
बेटे अगस्त्य से जुड़ी खास चीज रहती है हमेशा Hardik के पास
*ऑलराउंडर Hardik Pandya ने अपनी एक तस्वीर शेयर की है सोशल मीडिया पर।
*जहां इस तस्वीर में हार्दिक ने पहन रहा है अपने गले में PANDA वाला एक लॉकेट।
*साथ ही इस इस लॉकेट में उन्होंने पहन रखा है A नाम का एक Pendant भी।
*वहीं हार्दिक पांड्या ने ये Pendant अपने बेटे अगस्त्य के लिए पहना रखा है।
एक नजर डालते हैं Hardik Pandya से जुड़ी इस तस्वीर पर
A post shared by Hardik Pandya (@hardikpandya93)
कुछ दिनों पहले पांड्या ने कमाल की तस्वीर पोस्ट की थी
A post shared by Hardik Pandya (@hardikpandya93)
SMAT में कमाल कर रहे हैं हार्दिक
जी हां, इन दिनों Baroda टीम से हार्दिक पांड्या सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी खेल रहे हैं, जहां उनका प्रदर्शन काफी ज्यादा शानदार रहा है। इस दौरान हार्दिक हर मैच में चौके और छक्कों का बारिश कर रहे हैं, साथ ही वो 4 मैचों में 2 अर्धशतक की मदद से 231 रन बना चुके हैं। दूसरी ओर इस टूर्नामेंट मेंं Baroda टीम की कप्तानी क्रुणाल पांड्या कर रहे हैं, साथ ही ये टीम अपने 4 मुकाबले लगातार जीती है।
IPL’s Clutch Players: टॉप 5 खिलाड़ी जिन्होंने दबाव में किया शानदार प्रदर्शन
आईसीसी ने पाकिस्तानी क्रिकेटर फखर जमां पर ठोका जुर्माना, पढ़ें बड़ी खबर
वैभव सूर्यवंशी का नया धमाका, 2025 में गूगल पर सबसे ज्यादा सर्च किए जाने व्यक्तियों में टाॅप पर
IPL में अनसोल्ड होने या रिटेन न किए जाने के बाद रिटायर हुए ये 5 बड़े खिलाड़ी

