
बेंगलुरु के एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में उनका खाता तक नहीं खुला। इस मैदान पर वे 15 साल से अधिक समय से आईपीएल खेल रहे हैं। ऐसे में इस ऐतिहासिक मैच की पहली पारी में उनका शून्य पर आउट होना उनके जैसे बड़े प्लेयर के लिए अच्छी बात नहीं है।
बता दें कि, विराट कोहली आज भारत के लिए 536वां इंटरनेशनल मैच खेलने उतरे। एमएस धोनी ने टीम इंडिया के लिए 535 मुकाबले खेले हैं। इस तरह विराट कोहली अपने पूर्व कप्तान एमएस धोनी से आगे निकल गए, लेकिन विराट अभी भी क्रिकेट के भगवान कहे जाने वाले सचिन तेंदुलकर से 128 मुकाबले पीछे हैं।
सचिन तेंदुलकर ने इंटरनेशनल क्रिकेट में भारत के लिए 664 मैच खेले हैं। चौथे नंबर पर राहुल द्रविड़ हैं, जिन्होंने अपने करियर में भारत के लिए 504 मुकाबले खेले हैं और रोहित शर्मा लिस्ट में पांचवें पायदान पर हैं, जो अब तक इंटरनेशनल क्रिकेट में भारत के लिए 486 मुकाबले खेल चुके हैं।
भारत के लिए सबसे ज्यादा इंटरनेशनल मैच खेलने वाले प्लेयर
664 मैच – सचिन तेंदुलकर
536 मैच – विराट कोहली
535 मैच – एमएस धोनी
504 मैच – राहुल द्रविड़
486 मैच – रोहित शर्मा
दाएं हाथ के बल्लेबाज विराट कोहली इस मुकाबले में न्यूजीलैंड के खिलाफ नंबर तीन पर उतरे क्योंकि शुभमन गिल इस मैच में नहीं खेल रहे हैं। इस वजह से विराट को नंबर तीन पर खेलना पड़ा। साल 2016 के बाद पहली बार विराट कोहली इस नंबर पर खेलने उतरे और बिना खाता खोले पवेलियन लौट गए। विराट कोहली को विल ओराउर्की ने ग्लेन फिलिप्स के हाथों कैच आउट कराया।
वैभव सूर्यवंशी का नया धमाका, 2025 में गूगल पर सबसे ज्यादा सर्च किए जाने व्यक्तियों में टाॅप पर
IPL में अनसोल्ड होने या रिटेन न किए जाने के बाद रिटायर हुए ये 5 बड़े खिलाड़ी
AUS vs ENG 2nd Test, Day 2: ऑस्ट्रेलिया ने पहली पारी में बनाई बढ़त – स्टंप्स तक स्कोर 378/6, इंग्लैंड से 44 रन आगे
IPL 2026 Auction: आकिब नबी पर ये 3 टीमें लगा सकती हैं बड़ी बोली, हैदराबाद रेस में सबसे आगे

