
Saim Ayub (Pic Source-X)
आज यानी 26 नवंबर को जिंबाब्वे और पाकिस्तान के बीच बुलावायो में दूसरा वनडे मुकाबला खेला गया था। इस मुकाबले में पाकिस्तान ने 10 विकेट से जीत दर्ज की। पाकिस्तान की ओर से सभी खिलाड़ियों ने इस मैच में काफी अच्छा प्रदर्शन किया और अपनी टीम की जीत में अहम भूमिका निभाई।
पाकिस्तान के धाकड़ सलामी बल्लेबाज सैम अयूब ने जिंबाब्वे के खिलाफ दूसरे वनडे में आक्रामक बल्लेबाजी करते हुए 62 गेंदों में 17 चौके और 3 छक्कों की मदद से 113* रनों की मैच विनिंग पारी खेली। उन्होंने अपनी इस पारी के दौरान मेजबान के किसी भी गेंदबाज को नहीं छोड़ा और सभी के खिलाफ तगड़ा प्रहार किया। दूसरे वनडे की बात की जाए तो मेजबान ने पहले बल्लेबाजी करते हुए सिर्फ 145 रन बनाए।
जिंबाब्वे की ओर से डियोन मायेर्स ने छह चौकों की मदद से 33 रनों की पारी खेली जबकि सीन विलियम्स ने 31 रनों का योगदान दिया। कप्तान क्रेग एरवाइन ने 18 रन बनाए जबकि सिकंदर रजा 17 रन के निजी स्कोर पर आउट हो गए। पाकिस्तान की ओर से अबरार अहमद ने घातक गेंदबाजी करते हुए आठ ओवर में 33 रन देकर चार विकेट झटके।
अबरार अहमद के अलावा सलमान अली आगा ने सात ओवर में 26 रन देकर तीन विकेट अपने नाम किए जबकि सैम अयूब और फैजल अकरम ने एक-एक विकेट हासिल किया।
सैम अयूब ने खेली पाकिस्तान की ओर से तूफानी शतकीय पारी
पाकिस्तान ने 146 रनों के लक्ष्य को बिना विकेट खोए हासिल कर लिया। सैम अयूब की पारी की बात की जाए तो उन्होंने पहली गेंद से ही जिंबाब्वे के गेंदबाजों के खिलाफ तगड़ा प्रहार करना शुरू कर दिया था। सैम अयूब का साथ अब्दुल्ला शफीक ने काफी अच्छी तरह से दिया और उन्होंने 32* रन बनाए। सैम अयूब पाकिस्तान की ओर से वनडे क्रिकेट में तीसरे सबसे तेज शतक जड़ने वाले खिलाड़ी बन गए हैं।
यही नहीं इस जीत के साथ पाकिस्तान ने तीन मैच की वनडे सीरीज में 1-1 की बराबरी कर ली है। इन दोनों टीमों के बीच तीसरा और अंतिम वनडे मैच 28 नवंबर को इसी वेन्यू पर खेला जाएगा। सैम अयूब आगामी महत्वपूर्ण मैच में भी अपनी छाप जरूर छोड़ना चाहेंगे।
वैभव सूर्यवंशी का नया धमाका, 2025 में गूगल पर सबसे ज्यादा सर्च किए जाने व्यक्तियों में टाॅप पर
IPL में अनसोल्ड होने या रिटेन न किए जाने के बाद रिटायर हुए ये 5 बड़े खिलाड़ी
AUS vs ENG 2nd Test, Day 2: ऑस्ट्रेलिया ने पहली पारी में बनाई बढ़त – स्टंप्स तक स्कोर 378/6, इंग्लैंड से 44 रन आगे
IPL 2026 Auction: आकिब नबी पर ये 3 टीमें लगा सकती हैं बड़ी बोली, हैदराबाद रेस में सबसे आगे

