
Jasprit Bumrah (Photo Source: X/Twitter)
पाकिस्तान के पूर्व क्रिकेटर जुनैद खान ने श्रीलंका के खिलाफ तीन मैचों की वनडे सीरीज में 0-2 की हार के बाद भारत के खराब गेंदबाजी प्रदर्शन की आलोचना की। बुधवार, 7 अगस्त को, भारत और श्रीलंका के बीच सीरीज का तीसरा और आखिरी वनडे मैच खेला गया। यह मैच हारकर भारत सीरीज भी 2-0 से गंवा बैठा। बता दें कि, श्रीलंका 1997 के बाद पहली बार द्विपक्षीय वनडे सीरीज में अपने पड़ोसियों को हराने में कामयाब रहा।
हाल ही में समाप्त हुई वनडे सीरीज के दौरान, श्रीलंकाई टीम हर डिपार्टमेंट में भारतीय टीम पर हावी रही। पूरे सीरीज में भारतीय गेंदबाज एक बार भी लंकाई टीम को ऑलआउट नहीं कर पाए। श्रीलंका ने तीनों मौकों पर टॉस जीता और पिचों पर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया। हालांकि यह पिच उनके गेंदबाजों के लिए काफी मददगार साबित हुई और उन्होंने भी इसका भरपूर फायदा उठाया।
जुनैद खान ने जसप्रीत बुमराह को लेकर किया ये ट्वीट
जुनैद ने कहा कि भारत का गेंदबाजी आक्रमण जसप्रीत बुमराह के बिना “जीरो” है, जिन्हें इस सीरीज के लिए आराम दिया गया था। पाकिस्तान के पूर्व तेज गेंदबाज ने क्रिकेट फैंस से पूछा कि क्या वे उनकी राय से सहमत हैं। जुनैद ने अपने आधिकारिक ‘एक्स’ (पूर्व में ट्विटर) हैंडल पर लिखा, “क्या आप इस बात सहमत हैं? बुमराह के बिना भारत की गेंदबाजी जीरो है।”
Would you agree? Without Bumrah, india’s bowling is zero… #INDvSL #SLVSIND
— Junaid khan (@JunaidkhanREAL) August 7, 2024
तीसरे वनडे मैच की बात करें तो श्रीलंका ने टॉस जीतकर 248/7 का स्कोर खड़ा किया। श्रीलंका की तरफ से सबसे ज्यादा अविष्का फर्नांडो ने 102 गेंदों में 96 रन बनाए। उनके अलावा पथुम निसांका ने 45 और कुसल मेंडिस ने 59 रन का योगदान दिया। जवाब में टीम इंडिया महज 26.1 ओवर में 138 रन पर ऑलआउट हो गई।
रोहित ने भारत की ओर से सबसे ज्यादा 35 रन बनाए। वॉशिगंटन सुंदर 30 और विराट कोहली 20 रन बनाकर आउट हुए । भारत ने 73 रन के स्कोर पर पांच विकेट गंवा दिए थे। श्रीलंका के लिए दुनिथ वेलालागे के करियर की सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजी की। उन्होंने 5.1 ओवर में 27 रन देकर 5 विकेट हासिल किए।
PAK vs AUS: ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पहले टी20 में फेल होने के बाद, सोशल मीडिया पर जमकर ट्रोल हुए बाबर आजम
‘हम हर तरह से तैयार हैं’ T20 वर्ल्ड कप से पहले साउथ अफ्रीका को लेकर बोले जेपी डुमिनी
पाकिस्तान के पास T20 वर्ल्ड कप 2026 बायकॉट करने का हौसला नहीं: अजिंक्य रहाणे
सलमान अली आघा का बड़ा बयान, कहा बाबर आजम को अकेला छोड़ो और बल्लेबाजी करने दो

