
Jamie Smith (Pic Source-X)
इंग्लैंड ने पांच मैचों की टेस्ट सीरीज के पहले टेस्ट के पांचवें दिन भारत के खिलाफ 371 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए आक्रामक रणनीति अपनाई। 82वें ओवर में रविंद्र जडेजा की गेंदबाजी के खिलाफ इंग्लैंड ने तेजी से रन बनाने का फैसला किया ताकि भारत अपने प्रमुख गेंदबाज जसप्रीत बुमराह को गेंदबाजी के लिए न लाए। अनुभवी जो रूट और विकेटकीपर-बल्लेबाज जेमी स्मिथ सतर्कता से खेल रहे थे, लेकिन स्मिथ ने जडेजा के खिलाफ दो छक्के और एक चौका जड़कर इंग्लैंड को पांच विकेट से यादगार जीत दिलाई।
स्मिथ का रणनीतिक हमला
‘ईएसपीएनक्रिकइंफो’ से बात करते हुए स्मिथ ने कहा, “उस समय हमें ज्यादा रन चाहिए नहीं थे। बुमराह के गेंदबाजी पर आने की संभावना कम थी, लेकिन क्रिकेट में कुछ भी निश्चित नहीं होता।” उस समय इंग्लैंड का स्कोर पांच विकेट पर 355 रन था, और टीम प्रबंधन को डर था कि अगर भारतीय कप्तान शुभमन गिल बुमराह को गेंदबाजी के लिए बुलाते हैं, तो विकेट गंवाने का खतरा बढ़ सकता है। स्मिथ ने कहा, “आप नहीं जानते कि क्या होगा। मैं अपनी टीम पर भरोसा करता हूं, लेकिन कुछ अच्छी गेंदें दबाव पैदा कर सकती थीं। इसलिए मैंने मैच को जल्दी खत्म करने का फैसला किया।”
जोखिम भरा निर्णय और जीत
स्मिथ ने आगे बताया, “मुझे पता था कि नई गेंद आने वाली है, और अगर विकेट गिरता तो क्रिस वोक्स को बल्लेबाजी के लिए आना पड़ता। मैंने सोचा कि अगर मैं कुछ बड़े शॉट खेल सकूं तो यह स्थिति ही नहीं आएगी।” स्मिथ ने यह भी कहा कि भारत ने अंतिम दिन विकेट लेने की पूरी कोशिश की, लेकिन इंग्लैंड ने आक्रामक और रक्षात्मक बल्लेबाजी का संतुलन बनाते हुए अनुकूल परिस्थितियों का फायदा उठाया।
इंग्लैंड की बल्लेबाजी का दम
इंग्लैंड की चौथी पारी में बेन डकेट (149), जैक क्राउली (65), जो रूट (53 नाबाद), और जेमी स्मिथ (44 नाबाद) की शानदार बल्लेबाजी ने टीम को आसान जीत दिलाई। इस जीत ने इंग्लैंड को सीरीज में शुरुआती बढ़त दिला दी।
IND vs SA 2025: रन बनाना जरूरी इरफान पठान की चेतावनी, शुभमन गिल पर बढ़ा दबाव
IPL में अगले ग्लेन मैक्सवेल बनने की क्षमता रखने वाले 3 खिलाड़ियों के बारे में जानिए यहाँ
IND vs SA 2025: शुभमन गिल के ख़राब फॉर्म के बीच सुब्रमण्यम बद्रीनाथ ने T20I उप-कप्तानी पर उठाए सवाल
IND vs SA 2025: ‘अक्षर को नंबर 3 पर भेजना उन्हें भेड़ियों के बीच फेंकने जैसा’ – डेल स्टेन ने भारत की आलोचना की

