
भारतीय T20I कप्तान सूर्यकुमार यादव अब बुची बाबू टूर्नामेंट में खेलते हुए नजर आएंगे। सूर्यकुमार यादव ने मुंबई क्रिकेट एसोसिएशन (MCA) चयन समिति के प्रमुख संदीप पाटिल को अपनी उपलब्धता के बारे में सूचित किया। यह बहु-दिवसीय टूर्नामेंट 15 अगस्त से शुरू हो रहा है। अजिंक्य रहाणे की अनुपस्थिति में सरफराज खान टीम की कप्तानी करेंगे। रहाणे इस समय इंग्लैंड में एक दिवसीय टूर्नामेंट में लीसेस्टरशायर के लिए खेल रहे हैं।
सूर्या ने भी चयनकर्ताओं से सरफराज को ही कप्तान बनाए रखने का अनुरोध किया है। ये टूर्नामेंट लाल गेंद से तमिलनाडू में खेला जाएगा। इस टूर्नामेंट में सभी खिलाड़ियों को रणजी ट्रॉफी के आगामी सीजन से पहले अपनी-अपनी तैयारियों को परखने का मौका मिलेगा। इस टूर्नामेंट को लेकर चयनकर्ता पहले ही मुंबई टीम का चयन कर चुके हैं।
बुची बाबू टूर्नामेंट में खेलते हुए दिखेंगे सूर्यकुमार यादव
इंडियन एक्सप्रेस के हवाले से सूर्यकुमार यादव ने कहा कि, “मैं बुची बाबू टूर्नामेंट खेलूंगा। इससे मुझे घरेलू सत्र शुरू होने से पहले अच्छा अभ्यास सत्र मिलेगा। मैं 25 तारीख के बाद टीम से जुड़ूंगा। मैं जब भी खाली होता हूं तो मुंबई और क्लब टीम के लिए खेलने के लिए हमेशा उपलब्ध रहता हूं।”
MCA के सूत्र ने बताया कि, “उन्होंने हमें सूचित किया है कि वह बुची बाबू टूर्नामेंट में खेलने के लिए उपलब्ध हैं और उनका नाम मुंबई टीम में जोड़ा जाएगा। सूर्या जब भी उपलब्ध होते हैं, हमेशा मुंबई क्रिकेट के लिए आते हैं। वह उन कुछ खिलाड़ियों में से एक हैं जो मुंबई के मैदान में क्लब मैचों के लिए आते हैं।”
सूर्यकुमार यादव 27 सितंबर से सलेम में मुंबई बनाम जम्मू-कश्मीर मैच में खेलने के लिए तैयार है। सूर्या ने चयनकर्ता से सरफराज को टीम की कप्तानी जारी रखने की अनुरोध की। एक सूत्र ने कहा कि, “हमने सूर्या से पूछा था और उन्होंने सुझाव दिया कि सरफराज को कप्तानी जारी रखना चाहिए और वह केवल एक खिलाड़ी के रूप में खेलेंगे।”
आखिर क्यों लिया IPL से संन्यास, आंद्रे रसेल ने खुद तोड़ी चुप्पी
IPL 2026 Auction: इन 5 ऑल-राउंडर्स पर बरसेगा जमकर पैसा, करोड़ों तक जा सकती है बोलियां
Ashes 2025-26: क्या मार्नस लाबुशेन ने पकड़ लिया है एशेज इतिहास का सर्वश्रेष्ठ कैच, देखें वायरल वीडियो
Ashes 2025-26: वसीम अकरम का टेस्ट रिकॉर्ड तोड़ने के बाद भी स्टार्क ने उन्हें बताया ‘सर्वश्रेष्ठ बाएं हाथ का तेज गेंदबाज’

