
Abhishek Sharma (Image credit Twitter – X)
न्यूजीलैंड के खिलाफ तीसरे टी20 मैच में अभिषेक शर्मा की तूफानी बल्लेबाजी ने सभी को हैरान कर दिया। इस पारी के बाद पूर्व भारतीय विकेटकीपर-बल्लेबाज पार्थिव पटेल ने उनकी जमकर तारीफ की और कहा कि अभिषेक जिस रफ्तार से रन बनाते हैं, वैसी तेजी तो बुक क्रिकेट में भी देखने को नहीं मिलती।
गुवाहाटी में खेले गए इस मुकाबले में भारत को 154 रनों का आसान सा लक्ष्य मिला था, लेकिन अभिषेक शर्मा ने इस लक्ष्य को मज़ाक बना दिया। उन्होंने सिर्फ 20 गेंदों में नाबाद 68 रन ठोक दिए। कप्तान सूर्यकुमार यादव ने भी 26 गेंदों में 57 रन बनाए। दोनों की बदौलत भारत ने 10 ओवर शेष रहते ही 8 विकेट से शानदार जीत दर्ज कर ली और सीरीज में 3-0 की अजेय बढ़त बना ली।
स्टार स्पोर्ट्स पर बातचीत के दौरान पार्थिव पटेल ने कहा, अभिषेक ने सिर्फ 20 गेंदें खेलीं, लेकिन अगर वह 30 गेंदें खेल लें तो सामने वाली टीम के पास कोई मौका नहीं रहता। वह इतनी आसानी से 60-70 रन बना सकते हैं।
पार्थिव के मुताबिक, अभिषेक की बल्लेबाजी सिर्फ तेज रन बनाने तक सीमित नहीं है, बल्कि वह गेंदबाजों के मन में डर पैदा कर देते हैं। जब कोई बल्लेबाज 200 से ज्यादा की स्ट्राइक रेट से खेलता है, तो विपक्षी टीम की वापसी लगभग नामुमकिन हो जाती है।
उन्होंने आगे समझाया कि अभिषेक गेंदबाजों को वहीं गेंद डालने पर मजबूर कर देते हैं, जहां वह मारना चाहते हैं। अगर गेंदबाज स्लोअर गेंद डालने की सोचता है, तो अभिषेक आगे बढ़कर शॉट खेल देते हैं। बाउंसर आए तो भी वह लाइन के अंदर जाकर छक्का मार देते हैं।
पार्थिव ने कहा कि इस दबाव में गेंदबाज़ों से गलतियां होना तय है। इतनी तेजी से रन तो बुक क्रिकेट में भी नहीं बनते, उन्होंने मज़ाकिया अंदाज में कहा। इस मैच में अभिषेक ने पहले ईशान किशन के साथ अहम साझेदारी की और फिर सूर्यकुमार यादव के साथ 102 रनों की नाबाद साझेदारी कर मैच खत्म कर दिया।
खास बात यह रही कि उन्होंने सिर्फ 14 गेंदों में अर्धशतक पूरा किया, जो भारत की ओर से दूसरा सबसे तेज अर्धशतक है। उनसे तेज यह कारनामा सिर्फ युवराज सिंह ने 2007 टी20 वर्ल्ड कप में किया था, जब युवराज ने 12 गेंदों में हाफ सेंचुरी लगाई थी।
28 जनवरी, Evening News Headlines: आज शाम तक की सभी ताजा खबरें क्रिकेट जगत से
T20 World Cup 2026: इयोन मॉर्गन ने इस टीम को बताया नंबर-1 दावेदार, दो बार के चैंपियंस को किया नजरअंदाज
‘टेस्ट सीरीज तैयारी के लिए मेरे पास पूरा एक महीना होता था’ माॅर्डन डे क्रिकेट में रेड बाॅल क्रिकेट के चैलेंज पर बोले राहुल द्रविड़
‘उन्हें आसान ग्रुप में रखें ताकि वे क्वालीफाई कर सकें’ टी20 वर्ल्ड कप में भारत-पाकिस्तान के एक ही ग्रुप में होने से नाखुश हैं गावस्कर 

